ETV Bharat / city

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई- भवन निर्माण अभियंता के कार्यालय और आवास पर छापेमारी, 2 करोड़ से अधिक संपत्ति का आरोप

बिहार में रिश्वतखोर अधिकारियों और आय से अधिक संपत्ति रखने वाले भ्रष्टाचारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के रडार पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र डिविजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी हुई.

छापेमारी
छापेमारी
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना के भवन निर्माण विभाग ( Building Construction Department ) के पाटलिपुत्र डिविजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के कार्यालय और गोला रोड आवास पर निगरानी विभाग ( Surveillance Department ) की छापेमारी हुई. उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो में की गयी थी. छापेमारी में 12 लाख 35 हजार रुपए नगद राशि बरामद की गई है. छापेमारी जारी है. अभियंता पर 2 करोड़ 26 लाख 44 हजार रुपए की संपत्ति का आरोप है.

यह भी पढ़ें- विजिलेंस टीम का छापाः हाजीपुर के पूर्व ईओ हवाईयात्रा के निकले शौकीन, घर से मिली करोड़ों की संपत्ति

मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र डिविजन में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं. इनके ऊपर निगरानी विभाग ने 2 करोड़ 26 लाख से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान उनके कार्यालय से 6 लाख 75 हजार रुपए, आवास से 5 लाख 60 हजार रुपए नगद बरामद की गई है.

देखें छापेमारी के बाद का वीडियो

वहीं सोने एवं चांदी के आभूषण भी प्राप्त किए गए हैं. विभिन्न बैंकों के 10 खातों में निवेश एवं अन्य निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं. तलाशी के क्रम में इनके परिजन के नाम से आठ जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस दौरान कुल 12 लाख 35 हजार रुपए नगद राशि बरामद की गई है.

जानकारी दें कि कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के घर वृंदावन कॉलोनी, गोला रोड के दो मंजिला मकान के चारों फ्लैट एवं उनके कार्यालय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम द्वारा तलाशी ली गई है. शुक्रवार को ही निगरानी विभाग ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई थी.

देखें छापेमारी के दौरान का वीडियो

'छापेमारी के दौरान 12 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सोने, चांदी के आभूषण, कई निवेशों के दस्तावेज, परिजनों के नाम पर खरीदे गए कई जमीन के कागजात मिले हैं. छापेमारी अभी भी जारी है. उन पर 2 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.' -सर्वेश कुमार, डीएसपी निगरानी विभाग

यह भी पढ़ें- बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कर रही कार्रवाई

पटना: राजधानी पटना के भवन निर्माण विभाग ( Building Construction Department ) के पाटलिपुत्र डिविजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के कार्यालय और गोला रोड आवास पर निगरानी विभाग ( Surveillance Department ) की छापेमारी हुई. उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो में की गयी थी. छापेमारी में 12 लाख 35 हजार रुपए नगद राशि बरामद की गई है. छापेमारी जारी है. अभियंता पर 2 करोड़ 26 लाख 44 हजार रुपए की संपत्ति का आरोप है.

यह भी पढ़ें- विजिलेंस टीम का छापाः हाजीपुर के पूर्व ईओ हवाईयात्रा के निकले शौकीन, घर से मिली करोड़ों की संपत्ति

मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र डिविजन में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं. इनके ऊपर निगरानी विभाग ने 2 करोड़ 26 लाख से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान उनके कार्यालय से 6 लाख 75 हजार रुपए, आवास से 5 लाख 60 हजार रुपए नगद बरामद की गई है.

देखें छापेमारी के बाद का वीडियो

वहीं सोने एवं चांदी के आभूषण भी प्राप्त किए गए हैं. विभिन्न बैंकों के 10 खातों में निवेश एवं अन्य निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं. तलाशी के क्रम में इनके परिजन के नाम से आठ जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस दौरान कुल 12 लाख 35 हजार रुपए नगद राशि बरामद की गई है.

जानकारी दें कि कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के घर वृंदावन कॉलोनी, गोला रोड के दो मंजिला मकान के चारों फ्लैट एवं उनके कार्यालय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम द्वारा तलाशी ली गई है. शुक्रवार को ही निगरानी विभाग ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई थी.

देखें छापेमारी के दौरान का वीडियो

'छापेमारी के दौरान 12 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सोने, चांदी के आभूषण, कई निवेशों के दस्तावेज, परिजनों के नाम पर खरीदे गए कई जमीन के कागजात मिले हैं. छापेमारी अभी भी जारी है. उन पर 2 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.' -सर्वेश कुमार, डीएसपी निगरानी विभाग

यह भी पढ़ें- बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कर रही कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.