बैंगलूरू/पटना: विभिन्न सैन्य स्कूलों के कमांडरों को राफेल फाइटर जेट के लिए चुना गया है. फ्रांस से 5 राफेल विमानों की पहली खेप बुधवार को ही हरियाणा के अंबाला पहुंची है. इन 5 राफेल जेट पायलटों में से एक विंग कमांडर अरुण कुमार बिहार से ताल्लुक रखते हैं.
अरुण विजयपुरा मिलिट्री स्कूल के हैं छात्र
35 वर्षीय अरुण कुमार कर्नाटक के विजयपुरा मिलिट्री स्कूल के छात्र रहे हैं. वे 1995 से 2001 बैच के छात्र थे. अरुण जनवरी 2002 में एनडीए में शामिल हुए. उनके पिता एन प्रसाद ने भी वायु सेना में एक वारंट अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दी.
साथी, टीचर, प्रिंसिपल सभी गौरवांवित
अरुण कुमार की इस उपलब्धि पर विजयपुरा सैनिक स्कूल में उनके साथी और टीचर, प्रिंसिपल सभी काफी गौरवांवित है. सभी फैकल्टी मेंबर और छात्र उनकी उपलब्धि से उत्साहित हैं.
बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचें राफेल
5 राफेल विमानों ने सोमवार को फ्रांस के शहर बोडरे में मेरिनैक एयर बेस से उड़ान भरी थी. फ्रांस से 7000 किमी का सफर तय करके पांच राफेल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पर पहुंचें.
4.5 जेनरेशन का विमान है राफेल
विमानों की इस खेप में तीन सिंगल सीटर और दो डबल सीट वाले विमान शामिल हैं. इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वाड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा, जिसे अंबाला एयर बेस पर 'गोल्डन एरो' के रूप में भी जाना जाता है. राफेल 4.5 जेनरेशन का विमान है और इसमें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हथियार और बेहतरीन सेंसर लगे हैं.