ETV Bharat / city

राबड़ी ने शराबबंदी पर सरकार को घेरा, कहा- 'बगैर महिला पुलिसकर्मी के घरों में प्रवेश बंद होना चाहिए'

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) केवल गरीबों के लिए है. पुलिस जब जिसे चाहती है, गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है. उन्होंने कहा कि बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है, सरकार को इसे फौरन बंद करना चाहिए.

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:50 PM IST

राबड़ी ने शराबबंदी पर सरकार को घेरा
राबड़ी ने शराबबंदी पर सरकार को घेरा

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब मिलने की खबरें आती रहती हैं. मंगलवार को तो बिहार विधानसभा परिसर में शराब (Liquor Found in Bihar Assembly Premises) की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. जिसके बाद सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे शर्मनाक घटना बताते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जब बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) चल रहा है, वैसे में बिहार विधानसभा परिसर में शराब मिलना साफ बताता है कि शराबबंदी महज नाम की है. आखिर इतनी पुलिस-फोर्स और कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद कैसे परिसर में शराब की बोतलें पहुंच गई?

देखें रिपोर्ट

राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को पहले अपने अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए, उनके घर में छापेमारी होनी चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि हम किससे शिकायत करें, क्योंकि जिम्मेदार तो सरकार ही है. शराब चाहे कहीं भी मिले, जिम्मेदारी सरकार की ही होगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने पर CS और DGP तलब, मीटिंग में CM नीतीश ने दिए जांच के निर्देश

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नेपाल और यूपी से जब शराब बिहार आ रही है तो बॉर्डर पर सख्त अधिकारियों को लगाना चाहिए, ताकि वे वहीं पर शराब पकड़ सके, लेकिन ऐसा होता नहीं है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून सिर्फ गरीब लोगों के लिए है. जब जिसे चाहा, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

राबड़ी देवी ने पिछले दिनों पटना में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस की छापेमारी और बगैर महिला पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं के कमरे में छापा मारने पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है, ये बंद होना चाहिए. गरीब और लाचार लोगों के बजाए पुलिस शराब तस्करों और माफियाओं पर कार्रवाई करे.

"बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है, ये बंद हो. शराबबंदी तो केवल गरीबों के लिए रह गई है. बिहार में अगर कहीं भी शराब मिलती है तो इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार ही जिम्मेदारी होगी"- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब मिलने की खबरें आती रहती हैं. मंगलवार को तो बिहार विधानसभा परिसर में शराब (Liquor Found in Bihar Assembly Premises) की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. जिसके बाद सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे शर्मनाक घटना बताते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जब बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) चल रहा है, वैसे में बिहार विधानसभा परिसर में शराब मिलना साफ बताता है कि शराबबंदी महज नाम की है. आखिर इतनी पुलिस-फोर्स और कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद कैसे परिसर में शराब की बोतलें पहुंच गई?

देखें रिपोर्ट

राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को पहले अपने अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए, उनके घर में छापेमारी होनी चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि हम किससे शिकायत करें, क्योंकि जिम्मेदार तो सरकार ही है. शराब चाहे कहीं भी मिले, जिम्मेदारी सरकार की ही होगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने पर CS और DGP तलब, मीटिंग में CM नीतीश ने दिए जांच के निर्देश

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नेपाल और यूपी से जब शराब बिहार आ रही है तो बॉर्डर पर सख्त अधिकारियों को लगाना चाहिए, ताकि वे वहीं पर शराब पकड़ सके, लेकिन ऐसा होता नहीं है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून सिर्फ गरीब लोगों के लिए है. जब जिसे चाहा, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

राबड़ी देवी ने पिछले दिनों पटना में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस की छापेमारी और बगैर महिला पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं के कमरे में छापा मारने पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है, ये बंद होना चाहिए. गरीब और लाचार लोगों के बजाए पुलिस शराब तस्करों और माफियाओं पर कार्रवाई करे.

"बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है, ये बंद हो. शराबबंदी तो केवल गरीबों के लिए रह गई है. बिहार में अगर कहीं भी शराब मिलती है तो इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार ही जिम्मेदारी होगी"- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.