ETV Bharat / city

राबड़ी देवी बोलीं- 'सदन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है इसीलिए वेल में आना पड़ा'

बिहार विधानपरिषद में अग्निपथ योजना (Agneepath Protest In Bihar) को लेकर पिछले 4 दिनों से घमासान जारी है. आज पांचवें और अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा देखने को मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अग्निपथ योजना के विरोध में वेल में आ कर हंगामा करने (Rabri Devi Protest in Bihar Legislature) लगीं. उनका कहना था कि सदन में हमारी बात नहीं सुनी जाती है इसलिए हमें वेल में आना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 5:15 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही (Proceedings of Bihar Legislative Council) भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के साथ राजद के सदस्यों ने अग्निपथ योजना पर चर्चा करने की मांग के साथ ही अग्निवीर योजना के विरोध में गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. गौरतलब है कि बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जमकर हिंसक प्रदर्शन किया था, पुलिस ने हिंसक आंदोलन के विरोध में जिन युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उन्हें राजद रिहा करने की सरकार से मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- 'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

राबड़ी देवी ने वेल में किया प्रदर्शन : अग्निपथ योजना प्रोटेस्ट में गिरफ्तार युवकों को रिहा करने के लिए पूर्व मुखंयमंत्री के साथ राजद सदस्य सदन में मांग करते नजर आए. कुछ देर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही चलती रही लेकिन बाद में विपक्षी सदस्य वेल में आ गए, राजद सदस्य वेल में आकर सदन में अग्निपथ योजना पर चर्चा कराने की मांग करते रहे. लगातार मांग करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को रोक दिया. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सदस्यों के साथ बाहर आई और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए.

'सदन में हमारी बातों को नहीं सुना जाता है, मजबूर होकर हम लोगों को वेल में आना पड़ा. हम लोग चाहते हैं कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जिन युवाओं ने आंदोलन किया और उनको सरकार ने जेल में बंद कर रखा है, उन्हें रिहा किया जाए. इस संबंध में सदन में चर्चा हो जैसे कि सरकार का ध्यान आकृष्ट होगा, लेकिन सभापति बार-बार विपक्ष की बातों को नजरअंदाज करते हैं.' - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

अग्निपथ योजना के विरोध में राजद का हंगामा : उनसे जब पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार इस मामले में चुप्पी साध रखे है तो उन्होंने कहा कि ऊपर से फरमान आया होगा, इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं. साथ ही जब उनसे सवाल पूछा गया कि बिहार सरकार अब सभी जिलों में मोदी नगर और नीतीश नगर बनाकर गरीबों को बसाने की योजना ला रही है तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्मार्ट शहर बनाने की योजना थी, हर सांसद को स्मार्ट गांव बनाने के लिए कहा गया था. कितना कुछ हुआ, जनता ने सब देखा है. यह योजना भी उनकी तरह ही टांय-टांय फिस्स हो जाएगी.

अग्निपथ पर बिहार विधानसभा में घमासान : गौरतलब है कि बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का आज अंतिम दिन है. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ऐतराज जताया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. विधानपरिषद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- 'अग्निपथ' के विरोध में विधान परिषद के बाहर विपक्ष का हंगामा, योजना वापस लेने की मांग

ये भी पढ़ें- 'बिहार में मोदी नगर', भूमिहीनों के लिए सभी जिलों में 'आदर्श कॉलोनी' बसाएगी सरकार

पटना: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही (Proceedings of Bihar Legislative Council) भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के साथ राजद के सदस्यों ने अग्निपथ योजना पर चर्चा करने की मांग के साथ ही अग्निवीर योजना के विरोध में गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. गौरतलब है कि बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जमकर हिंसक प्रदर्शन किया था, पुलिस ने हिंसक आंदोलन के विरोध में जिन युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उन्हें राजद रिहा करने की सरकार से मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- 'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

राबड़ी देवी ने वेल में किया प्रदर्शन : अग्निपथ योजना प्रोटेस्ट में गिरफ्तार युवकों को रिहा करने के लिए पूर्व मुखंयमंत्री के साथ राजद सदस्य सदन में मांग करते नजर आए. कुछ देर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही चलती रही लेकिन बाद में विपक्षी सदस्य वेल में आ गए, राजद सदस्य वेल में आकर सदन में अग्निपथ योजना पर चर्चा कराने की मांग करते रहे. लगातार मांग करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को रोक दिया. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सदस्यों के साथ बाहर आई और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए.

'सदन में हमारी बातों को नहीं सुना जाता है, मजबूर होकर हम लोगों को वेल में आना पड़ा. हम लोग चाहते हैं कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जिन युवाओं ने आंदोलन किया और उनको सरकार ने जेल में बंद कर रखा है, उन्हें रिहा किया जाए. इस संबंध में सदन में चर्चा हो जैसे कि सरकार का ध्यान आकृष्ट होगा, लेकिन सभापति बार-बार विपक्ष की बातों को नजरअंदाज करते हैं.' - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

अग्निपथ योजना के विरोध में राजद का हंगामा : उनसे जब पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार इस मामले में चुप्पी साध रखे है तो उन्होंने कहा कि ऊपर से फरमान आया होगा, इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं. साथ ही जब उनसे सवाल पूछा गया कि बिहार सरकार अब सभी जिलों में मोदी नगर और नीतीश नगर बनाकर गरीबों को बसाने की योजना ला रही है तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्मार्ट शहर बनाने की योजना थी, हर सांसद को स्मार्ट गांव बनाने के लिए कहा गया था. कितना कुछ हुआ, जनता ने सब देखा है. यह योजना भी उनकी तरह ही टांय-टांय फिस्स हो जाएगी.

अग्निपथ पर बिहार विधानसभा में घमासान : गौरतलब है कि बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का आज अंतिम दिन है. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ऐतराज जताया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. विधानपरिषद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- 'अग्निपथ' के विरोध में विधान परिषद के बाहर विपक्ष का हंगामा, योजना वापस लेने की मांग

ये भी पढ़ें- 'बिहार में मोदी नगर', भूमिहीनों के लिए सभी जिलों में 'आदर्श कॉलोनी' बसाएगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.