पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session)आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र भले ही छोटा है लेकिन विपक्ष के सवालों का सरकार के लिए जवाब देना आसान नहीं होगा. विपक्ष ने बढ़ती महंगाई (Rising Inflation), अपराध, बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Spurious Liquor), शिक्षा में भ्रष्टाचार और खाद संकट को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. हालांकि विधान परिषद में विपक्ष की नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी सत्र से अनुपस्थित रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें: विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः सरकार के लिए कांटों भरी होगी राह, इन सुलगते सवालों का मिलेगा जवाब?
यह बिहार विधान परिषद का 199 वां सत्र है. पहले दिन नये सदस्यों के शपथ के बाद कार्यकारी सभापति का प्रारंभिक संबोधन होगा. इसके बाद वर्ष 2021-22 की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी की प्रति सदन के पटल पर रखी जाएगी. महंगाई, विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है.
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि कोरोना से जितनी मौतें हुई हैं, उससे स्पष्ट है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System in Bihar) की स्थिति कितनी बदतर है. लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से भी डरते हैं. वहीं, विश्वविद्यालयों में एक वीसी के घर से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. इन सारे मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में जवाब देना होगा.
वहीं, राजद एमएलसी रामबली चंद्रवंशी (RJD MLC Rambali Chandravanshi) ने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर हम सरकार से सदन में सवाल पूछेंगे. बिहार विधान परिषद में रोजीना नाजिश के लिए यह पहला सत्र होगा. उन्हें जदयू ने दिवंगत तनवीर अख्तर की जगह विधान परिषद का सदस्य बनाया है. विपक्ष की बात करें तो जानकारी के मुताबिक पिछले सत्र की तरह इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पूरे सत्र में मौजूद नहीं रहेंगी. राजद सुप्रीमो की लालू यादव की तबीयत खराब (Lalu Yadav health deteriorates) होने की वजह से वह दिल्ली लौट गई हैं. एक और खास बात है कि लंबे समय बाद कांग्रेस और राजद अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरते नजर आएंगे.
इधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद रहेंगे. रविवार शाम को ही दिल्ली से पटना लौट आए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में एनडीए के 16 साल के शासन पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार (double engine government in bihar) में तो बेरोजगारी, गरीबी और पलायन ट्रिपल हो गया है. गरीबी, अपराध, पलायन, कुपोषण, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिशु मृत्यु दर में बिहार एक नंबर पर है. शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग में यह जीरो है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र: NDA का मनोबल ऊंचा, विपक्ष भी है तैयार
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP