ETV Bharat / city

वीडियो जारी कर राबड़ी का चौबे पर हमला- बेटी बचाने का दावा करने वालों ने किया महिलाओं का अपमान

राबड़ी देवी और शिवानंद तिवारी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान की कड़ी निंदा की है. राबड़ी ने वीडियो जारी कर पलटवार किया है.

राबड़ी देवी, नेता, आरजेडी
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 5:53 PM IST

पटना : राबड़ी देवी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान से सियासत का पारा चढ़ गया है. आरजेडी नेता ने मंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे देश की महिलाओं का अपमान बताते हुए बीजेपी को सबक सिखाने की अपील की है.

सभी महिलाओं का अपमान
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार करती नजर आ रहीं हैं. राबड़ी देवी का कहना है कि यह सिर्फ उनका अपमान नहीं है, बल्कि यह सभी महिलाओं का अपमान हैं.

बीजेपी की सोच दर्शाता है बयान
राबड़ी ने कहा कि इस तरह के बयान से साफ होता है कि महिलाओं के प्रति बीजेपी वालों की सोच कैसी है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी का दिखावा करार दिया. उन्होंने बीजेपी की महिलाओं से संदेश दिया है कि वह अश्विनी चौबे के बयान का विरोध करें.

राबड़ी देवी, नेता, आरजेडी

कट्टरवादी मानसिकता का परिचायक-शिवानंद तिवारी
वहीं इस पूरे मामले पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे का बयान उसी मानसिकता का परिचायक है जिसके विरूद्ध हमारा संघर्ष है. यह कट्टरवादी मानसिकता है जो महिलाओं को रसोई घर के बाहर देखकर विचलित हो जाता है. जो घोड़ी पर दलित को देखकर हमलावर हो जाता है.

लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा यह मानसिकता
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि यही मानसिकता लोकतंत्र और संविधान को मिटाना चाहती है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा लोकतंत्र और संविधान महिला और पुरुष, हिंदू या मुसलमान, ब्राह्मण और दलित में किसी प्रकार के भेद-भाव के विरूद्ध है.

हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने, उसको ताकत देने वालों और उसको मिटाने वालों के बीच है. राबड़ी जी के बारे में दिया गया अश्विनी चौबे का बयान हमारे संकल्प को और मज़बूत करता है.

घूंघट में रहकर घर संभालें राबड़ी-अश्विनी चौबे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि राबड़ी देवी को घूंघट में रहकर घर संभालना चाहिए, इसमें उनका भला होगा. मंत्री के इसी बयान पर अब विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है.

पटना : राबड़ी देवी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान से सियासत का पारा चढ़ गया है. आरजेडी नेता ने मंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे देश की महिलाओं का अपमान बताते हुए बीजेपी को सबक सिखाने की अपील की है.

सभी महिलाओं का अपमान
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार करती नजर आ रहीं हैं. राबड़ी देवी का कहना है कि यह सिर्फ उनका अपमान नहीं है, बल्कि यह सभी महिलाओं का अपमान हैं.

बीजेपी की सोच दर्शाता है बयान
राबड़ी ने कहा कि इस तरह के बयान से साफ होता है कि महिलाओं के प्रति बीजेपी वालों की सोच कैसी है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी का दिखावा करार दिया. उन्होंने बीजेपी की महिलाओं से संदेश दिया है कि वह अश्विनी चौबे के बयान का विरोध करें.

राबड़ी देवी, नेता, आरजेडी

कट्टरवादी मानसिकता का परिचायक-शिवानंद तिवारी
वहीं इस पूरे मामले पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे का बयान उसी मानसिकता का परिचायक है जिसके विरूद्ध हमारा संघर्ष है. यह कट्टरवादी मानसिकता है जो महिलाओं को रसोई घर के बाहर देखकर विचलित हो जाता है. जो घोड़ी पर दलित को देखकर हमलावर हो जाता है.

लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा यह मानसिकता
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि यही मानसिकता लोकतंत्र और संविधान को मिटाना चाहती है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा लोकतंत्र और संविधान महिला और पुरुष, हिंदू या मुसलमान, ब्राह्मण और दलित में किसी प्रकार के भेद-भाव के विरूद्ध है.

हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने, उसको ताकत देने वालों और उसको मिटाने वालों के बीच है. राबड़ी जी के बारे में दिया गया अश्विनी चौबे का बयान हमारे संकल्प को और मज़बूत करता है.

घूंघट में रहकर घर संभालें राबड़ी-अश्विनी चौबे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि राबड़ी देवी को घूंघट में रहकर घर संभालना चाहिए, इसमें उनका भला होगा. मंत्री के इसी बयान पर अब विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है.

Intro:राबड़ी देवी ने एक बयान जारी कर अश्विनी चौबे पर तगड़ा पलटवार किया है। अश्विनी चौबे ने कहा था कि राबड़ी देवी को घर संभालना चाहिए। अश्विनी चौबे के इस बयान पर भड़की राबड़ी देवी ने इसे बिहार की महिलाओं का अपमान बताया है।


Body:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अश्विनी चौबे के बयान पर प्रतिक्रिया देती दिख रही हैं। राबड़ी देवी ने अश्विनी चौबे के बयान को महिलाओं का अपमान बताया है। राबड़ी देवी का कहना है कि यह सिर्फ राबड़ी देवी पर दिया गया बयान नहीं है, बल्कि यह महिलाओं का अपमान है। उन्होंने बीजेपी की महिलाओं को खास कर संदेश दिया है कि वह अश्विनी चौबे के बयान का विरोध करें।
दरअसल अश्विनी चौबे ने कहा था कि राबड़ी देवी को घर में रहना चाहिए और घर की देखभाल करनी चाहिए। अश्विनी चौबे के इस बयान पर राबड़ी देवी की नाराजगी सामने आई है और उन्होंने वीडियो जारी करके इस बयान पर अश्विनी चौबे को जमकर फटकार लगाई है।


Conclusion:राबड़ी देवी ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी तरफ उनके नेता महिलाओं का अपमान करते हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि अश्विनी चौबे जैसे वरिष्ठ नेता जो कि मंत्री भी हैं उनके इस बयान से पूरे देश की महिलाओं का अपमान हुआ है।


बाइट व्हाट्सएप से भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.