ETV Bharat / city

शीतकालीन सत्र में विपक्षी एकजुटता का दावा, बोली BJP- कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनने को तैयार - नीति आयोग की रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट (Niti Aayog Report) और जनहित के मुद्दों को लेकर पूरा विपक्ष मिलकर सरकार को घेरेगा. उनके इस दावे पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिर से कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनने को तैयार है.

कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू
कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:43 PM IST

पटना: 29 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) शुरू हो रहा है. विपक्ष नीति आयोग की रिपोर्ट (Niti Aayog Report) में बिहार के निचले पायदान पर रहने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस का दावा है कि आरजेडी समेत सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर आवाज उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी घोषित किया गया है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. एनडीए की सरकार की ओर से सिर्फ और सिर्फ जुमलेवाजी की जा रही है. शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीबी के मामले में भी बिहार पिछड़ा राज्य बताया गया है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये उस नीति आयोग की रिपोर्ट है, जो केंद्र की एनडीए सरकार की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष तमाम मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह घेरने की तैयारी कर रहा है. उनसे जब पूछा गया कि आपलोग तो महागठबंधन से अलग हैं फिर सरकार को कैसे घेरेंगे? तब राजेश राठौर ने कहा कि ऐसे मामलों पर पूरा विपक्ष एकजुट है, क्योंकि ये जनता से जुड़े सवाल हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः एकजुट होगा विपक्ष? सरकार की क्या है तैयारी, जानें सब कुछ

हालांकि बीजेपी ने विपक्षी एकजुटता को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस किसी ना किसी तरह फिर से आरजेडी के साथ आना चाहती है, लेकिन आरजेडी उसे चारा नहीं डाल रहा है. उन्होंने कहा कि उनके नेता चाहे जितना भी दावा कर लें, लेकिन सच तो यही है कि कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू है. अब तो पार्टी को बिहार से अपना बोरिया बिस्तर बांध की तैयारी कर लेनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आए दिन शराबबंदी को लेकर भी उनके विधायक बयान देते हैं, जबकि सदन में खड़ा होकर शराबबंदी की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि कहते कांग्रेस के नेता बिहार में क्या-क्या कर रहे हैं. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि फिलहाल नीति आयोग या अन्य जिन मुद्दों की बात की जा रही है, उसमें कोई दम नहीं है. सरकार जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 29 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) शुरू हो रहा है. विपक्ष नीति आयोग की रिपोर्ट (Niti Aayog Report) में बिहार के निचले पायदान पर रहने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस का दावा है कि आरजेडी समेत सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर आवाज उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी घोषित किया गया है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. एनडीए की सरकार की ओर से सिर्फ और सिर्फ जुमलेवाजी की जा रही है. शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीबी के मामले में भी बिहार पिछड़ा राज्य बताया गया है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये उस नीति आयोग की रिपोर्ट है, जो केंद्र की एनडीए सरकार की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष तमाम मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह घेरने की तैयारी कर रहा है. उनसे जब पूछा गया कि आपलोग तो महागठबंधन से अलग हैं फिर सरकार को कैसे घेरेंगे? तब राजेश राठौर ने कहा कि ऐसे मामलों पर पूरा विपक्ष एकजुट है, क्योंकि ये जनता से जुड़े सवाल हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः एकजुट होगा विपक्ष? सरकार की क्या है तैयारी, जानें सब कुछ

हालांकि बीजेपी ने विपक्षी एकजुटता को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस किसी ना किसी तरह फिर से आरजेडी के साथ आना चाहती है, लेकिन आरजेडी उसे चारा नहीं डाल रहा है. उन्होंने कहा कि उनके नेता चाहे जितना भी दावा कर लें, लेकिन सच तो यही है कि कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू है. अब तो पार्टी को बिहार से अपना बोरिया बिस्तर बांध की तैयारी कर लेनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आए दिन शराबबंदी को लेकर भी उनके विधायक बयान देते हैं, जबकि सदन में खड़ा होकर शराबबंदी की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि कहते कांग्रेस के नेता बिहार में क्या-क्या कर रहे हैं. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि फिलहाल नीति आयोग या अन्य जिन मुद्दों की बात की जा रही है, उसमें कोई दम नहीं है. सरकार जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.