ETV Bharat / city

चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख जुर्माना

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 2:30 PM IST

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में ब‍िहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) को सीबीआई की व‍िशेष अदालत ने सजा सुना दी है. आरजेडी सुप्रीमो को 5 साल की सजा हुई है. लालू के अलावा चारा घोटाला के इस बड़े मामले में 37 अन्‍य दोष‍ियों को भी सजा सुनाई गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

पटना: चारा घोटाले के के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन (139.5 crore Doranda treasury embezzlement case ) के मामले में (Doranda treasury case) दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को विशेष सीबीआई अदालत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सजा सुना दी है. आरजेडी सुप्रीमो को 5 साल की सजा हुई है. साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

हालांकि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav in fodder scam case) को पहले ही सजा हो चुकी है लेकिन डोरंडा कोषागार का मामला बड़ा है. लालू यादव की सेहत को देखते हुए ना सिर्फ लालू परिवार बल्कि राजद नेता भी फैसले पर टकटकी लगाए बैठे थे.

कोर्ट से लालू यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (RJD Tej Pratap Yadav) ने न्याय यात्रा निकालने की घोषणा भी कर रखी है. तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 21 फरवरी के बाद न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है.

15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) ने इस मामले में 75 लोगों को दोषी करार दिया था. आज विशेष रूप से लालू यादव की सजा पर सबकी नजरें टिकी थीं.

ये भी पढ़ें: जब बेल मिलने के बाद 1999 में बेऊर से हाथी पर सवार होकर अपने आवास तक गए थे लालू, पीछे-पीछे चल रही थी समर्थकों की भीड़

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले इस बात का जिक्र किया कि जब जब लालू यादव पॉलिटिक्स में एक्टिव होते हैं उनके खिलाफ साजिश शुरू हो जाती है. पिछले साल अप्रैल महीने में लालू यादव को नियमित जमानत मिली थी. उसके बाद से वे लगातार पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आ रहे हैं. लालू यादव का हाल में दिया गया एक बयान काफी चौंकाने वाला था. उन्होंने यह कहा था कि जल्द ही वे फिर से संसद जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के सवालों का जवाब देंगे. ऐसे में इस सजा के बाद लालू यादव की मुसीबत और बढ़ सकती है.

देखें वीडियो

दूसरी तरफ जब से लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं, उसके बाद रिम्स के डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप के बाद लालू यादव की किडनी को लेकर चिंता जाहिर की है. लालू यादव किडनी और हार्ट के साथ ही कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में अगर उन्हें लंबी सजा होती है तो एक बार फिर उनकी और उनके परिवार की मुसीबत बढ़ सकती है.

लालू यादव की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होने वाली. चारा घोटाले के छठे मामले में बांका भागलपुर कोषागार से अवैध निकासी को लेकर बहुत जल्द पटना में सुनवाई है. चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट में 6 अलग-अलग मामलों की सुनवाई के अलावा अब ईडी भी चारा घोटाले से जुड़े दो केस की जांच शुरू कर चुका है. दरअसल, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाला के आरसी 38/96 और 45/96 में वर्ष 2018 में लालू यादव समेत अन्य को सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam Case: लालू यादव को हो सकती है 1-7 साल की जेल, CBI स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी सजा

इसके साथ ही चारा घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं पर जांच का आदेश भी दिया था. चारा घोटाला से जुड़े इन दोनों मामलों में आरोपियों के परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. यही वजह है कि कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का आदेश भी दिया था. सीबीआई कोर्ट के उस आदेश पर अब ईडी ने मामला दर्ज कर अलग से जांच शुरू की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: चारा घोटाले के के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन (139.5 crore Doranda treasury embezzlement case ) के मामले में (Doranda treasury case) दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को विशेष सीबीआई अदालत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सजा सुना दी है. आरजेडी सुप्रीमो को 5 साल की सजा हुई है. साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

हालांकि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav in fodder scam case) को पहले ही सजा हो चुकी है लेकिन डोरंडा कोषागार का मामला बड़ा है. लालू यादव की सेहत को देखते हुए ना सिर्फ लालू परिवार बल्कि राजद नेता भी फैसले पर टकटकी लगाए बैठे थे.

कोर्ट से लालू यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (RJD Tej Pratap Yadav) ने न्याय यात्रा निकालने की घोषणा भी कर रखी है. तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 21 फरवरी के बाद न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है.

15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) ने इस मामले में 75 लोगों को दोषी करार दिया था. आज विशेष रूप से लालू यादव की सजा पर सबकी नजरें टिकी थीं.

ये भी पढ़ें: जब बेल मिलने के बाद 1999 में बेऊर से हाथी पर सवार होकर अपने आवास तक गए थे लालू, पीछे-पीछे चल रही थी समर्थकों की भीड़

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले इस बात का जिक्र किया कि जब जब लालू यादव पॉलिटिक्स में एक्टिव होते हैं उनके खिलाफ साजिश शुरू हो जाती है. पिछले साल अप्रैल महीने में लालू यादव को नियमित जमानत मिली थी. उसके बाद से वे लगातार पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आ रहे हैं. लालू यादव का हाल में दिया गया एक बयान काफी चौंकाने वाला था. उन्होंने यह कहा था कि जल्द ही वे फिर से संसद जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के सवालों का जवाब देंगे. ऐसे में इस सजा के बाद लालू यादव की मुसीबत और बढ़ सकती है.

देखें वीडियो

दूसरी तरफ जब से लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं, उसके बाद रिम्स के डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप के बाद लालू यादव की किडनी को लेकर चिंता जाहिर की है. लालू यादव किडनी और हार्ट के साथ ही कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में अगर उन्हें लंबी सजा होती है तो एक बार फिर उनकी और उनके परिवार की मुसीबत बढ़ सकती है.

लालू यादव की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होने वाली. चारा घोटाले के छठे मामले में बांका भागलपुर कोषागार से अवैध निकासी को लेकर बहुत जल्द पटना में सुनवाई है. चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट में 6 अलग-अलग मामलों की सुनवाई के अलावा अब ईडी भी चारा घोटाले से जुड़े दो केस की जांच शुरू कर चुका है. दरअसल, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाला के आरसी 38/96 और 45/96 में वर्ष 2018 में लालू यादव समेत अन्य को सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam Case: लालू यादव को हो सकती है 1-7 साल की जेल, CBI स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी सजा

इसके साथ ही चारा घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं पर जांच का आदेश भी दिया था. चारा घोटाला से जुड़े इन दोनों मामलों में आरोपियों के परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. यही वजह है कि कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का आदेश भी दिया था. सीबीआई कोर्ट के उस आदेश पर अब ईडी ने मामला दर्ज कर अलग से जांच शुरू की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.