ETV Bharat / city

मुखिया के विरोध में बगावत पर उतरे वार्ड सदस्य, मनमानी के खिलाफ घंटों किया विरोध प्रदर्शन

मसौढ़ी में मुखिया के खिलाफ विरोध शुरू हो चुका है. महज 1 साल से पहले ही गांव गांव में मुखिया के खिलाफ विरोध शुरू हो चुका है, यह मामला मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर बेदौली पंचायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

मुखिया के विरोध में बगावत पर उतरे वार्ड सदस्य
मुखिया के विरोध में बगावत पर उतरे वार्ड सदस्य
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 2:35 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है. पंचायत की सरकार बनने के महज 1 साल से पहले ही गांव गांव में मुखिया के खिलाफ विरोध शुरू हो ( Protest Against Mukhia Has Started In Masaurhi) चुका है. यह मामला मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर बेदौली पंचायत की है जहां पर तकरीबन 16 वार्ड हैं और 6500 मतदाता है और हर वार्ड में हर गांव में मुखिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के चेथौल पोखर गांव में नाली निकासी बना नासूर, 20 वर्षों से परेशान लोग अब आंदोलन पर उतारू

नवनिर्वाचित मुखिया के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन: लखनौर बेदौली पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के मनमाने रवैए से परेशान होकर 11 नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य बगावत का बिगुल फूंक (ward members started protest against mukhiya) दिए हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि 5000 मतदाता चुनाव आयोग को इनकी बर्खास्तगी की मांग कर सकते हैं.

वार्ड सदस्यों को नहीं दिया जा रहा काम: दरअसल आरोप यह है कि नवनिर्वाचित मुखिया अपने मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. 1 साल होने को है लेकिन आज तक एक भी ग्रामसभा या आम सभा नहीं बुलाई गई है. अभी तक कार्यकारिणी की बैठक का कोरम पूरा नहीं किया गया है, वार्ड सदस्यों को काम नहीं दिया जा रहा है. उनके हर वार्ड गली मोहल्ले में योजना नहीं लिया जा रहा है.

बर्खास्तगी के लिए चलाएंगे आंदोलन: आरोप यह भी लगाया है की वह अपने मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी वार्ड सदस्य इसका विरोध कर रहे हैं और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कार्रवाई को लेकर लिख रहे हैं. अगर यह भी नहीं हुआ तो 5000 से अधिक मतदाता चुनाव आयोग को इसकी सदस्यता खत्म करने का भी आंदोलन चलाएंगे.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, 14 दुकानें ध्वस्त.. 20 को नोटिस

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है. पंचायत की सरकार बनने के महज 1 साल से पहले ही गांव गांव में मुखिया के खिलाफ विरोध शुरू हो ( Protest Against Mukhia Has Started In Masaurhi) चुका है. यह मामला मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर बेदौली पंचायत की है जहां पर तकरीबन 16 वार्ड हैं और 6500 मतदाता है और हर वार्ड में हर गांव में मुखिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के चेथौल पोखर गांव में नाली निकासी बना नासूर, 20 वर्षों से परेशान लोग अब आंदोलन पर उतारू

नवनिर्वाचित मुखिया के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन: लखनौर बेदौली पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के मनमाने रवैए से परेशान होकर 11 नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य बगावत का बिगुल फूंक (ward members started protest against mukhiya) दिए हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि 5000 मतदाता चुनाव आयोग को इनकी बर्खास्तगी की मांग कर सकते हैं.

वार्ड सदस्यों को नहीं दिया जा रहा काम: दरअसल आरोप यह है कि नवनिर्वाचित मुखिया अपने मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. 1 साल होने को है लेकिन आज तक एक भी ग्रामसभा या आम सभा नहीं बुलाई गई है. अभी तक कार्यकारिणी की बैठक का कोरम पूरा नहीं किया गया है, वार्ड सदस्यों को काम नहीं दिया जा रहा है. उनके हर वार्ड गली मोहल्ले में योजना नहीं लिया जा रहा है.

बर्खास्तगी के लिए चलाएंगे आंदोलन: आरोप यह भी लगाया है की वह अपने मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी वार्ड सदस्य इसका विरोध कर रहे हैं और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कार्रवाई को लेकर लिख रहे हैं. अगर यह भी नहीं हुआ तो 5000 से अधिक मतदाता चुनाव आयोग को इसकी सदस्यता खत्म करने का भी आंदोलन चलाएंगे.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, 14 दुकानें ध्वस्त.. 20 को नोटिस

Last Updated : Sep 2, 2022, 2:35 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.