कैमूर (भभुआ): बिहार के चार विधासभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में नेताओं ने भी एक दूसरे पर जुबानी वर पलटवार तेज कर दी है. आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटने की बात कही. जिस पर बीजेपी मंत्री संतोष सिंह जवाब देते हुए कहा कि हम लोग भी लाठी रखे हुए हैं हमारे समर्थक भी लाठी का जवाब देंगे, चूर-चूर कर देंगे और उंगली काट लेंगे.
कैमूर में सुधाकर सिंह ने बीजेपी को घेरा: बीजेपी मंत्री के इस बयान पर बक्सर सांसद ने पलटवार किया है और फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह सभी लोग बूथ लुटेरे हैं. इनको लाठी से नहीं पीटा जाएगा तो क्या उनका फूल माला से स्वागत किया जाएगा. यह लोग प्रशासन के दम पर बूथ लूटने का काम कर रहे हैं.
'छापा मारिए करोड़ों रुपये घर से मिलेगा': सुधाकर सिंह ने कहा कि कल रात मेरे तीन कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस ने छापा मारा. क्या यह न्याय है, अगर न्याय है तो भाजपा के पूर्व विधायक अशोक सिंह के घर पर छापा मारिए, मैं चैलेंज कर रहा हूं कि वहां पर करोड़ रुपए मिलेंगे.
आरजेडी कार्यकर्ता बीजेपी का मुकाबला करेगा: मोहनिया के बगिनी गांव का एक मंत्री जिसके घर से लगातार पैसे बांटे जा रहे हैं. पिछले बार मेरे दो कार्यकर्ताओं को इन गुंडों ने रोड से मार कर सिर फोड़ने का काम किया था. वह गुंडे चाहते हैं कि हमलोग दोबारा ऐसा काम करें, लेकिन हम लोग संकल्पित हैं पीछे नहीं हटेंगे और ऐसे लोगों से मुकाबला करेंगे.
सरकारी कर्मचारी बन गए हैं बीजेपी कार्यकर्ता: भाजपा और आरएसएस हमेशा बांटने और काटने का काम करता है. सवाल यह है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जाती है. सरकारी तंत्र के सहयोग से यहां तक की अब सरकारी कर्मचारी ही रामगढ़ विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता बन चुके हैं और उनके द्वारा राजद के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. जिसका राष्ट्रीय जनता दल विरोध करता है और हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं.
"बूथ लुटेरे को लाठी से नहीं पीटा जाएगा तो क्या उनका फूल माला से स्वागत किया जाएगा. भाजपा और आरएसएस हमेशा बांटने और काटने का काम करता है. आज सरकारी कर्मचारी बीजेपी कार्यकर्ता बन गए हैं." -सुधाकर सिंह, सांसद, बक्सर
ये भी पढ़ें
पार्टी में आते ही एक्टिव हुए ओसामा शहाब, बेलागंज में राजद प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
'चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी, 2025 में दिखेगा असर', उपचुनाव को लेकर महेश्वर हजारी का दावा