पटना: बिहार में जारी शराबबंदी के बाद युवा ब्राउन शुगर, नशीली दबा और नशीली टेबलेट (Narcotic Tablet) की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे युवाओं को जागरूक करने और बढ़ते हुए ड्रग्स के सेवन पर रोक लगाने की मांग को लेकर राजधानी पटना में अखिल जनक्रांति आक्रोश मशाल जुलूस नाला रोड से कारगिल चौक गया. इस मशाल जुलूस में शामिल युवाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से तेजी फैल रहे इस नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की मुहिम के साथ आई RJD, 10 महीने के अयांश को बचाने के लिए जुटा रही फंड
युवाओं ने मुख्यमंत्री से ब्राउन शुगर, नशीली दवाओं और नशीली टेबलेट की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. इसके साथ ही इस ड्रग्स के खेल में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की. युवाओं ने बताया कि जब से बिहार में शराबबंदी लागू हुई है, उसके बाद से लगातार राजधानी पटना सहित बिहार भर के युवाओं में नशीली दवाओं का सेवन बढ़ा है. युवा धीरे-धीरे इस नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं. राजधानी पटना के हर इलाके में इस तरह की नशीली दवाओं की बिक्री खुलेआम हो रही है. इस धंधे से जुड़े माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
इस मार्च में शामिल युवा उत्कर्ष ने बताया उसने हाल के दिनों में ही एक ड्रग बेचने वाले युवक को कदम कुआं इलाके से धर दबोचा और उसे कदम कुआं थाने के सुपुर्द किया. पुलिस ने उसे जेल भेजने के बजाय छोड़ दिया. ऐसे पुलिसकर्मी ही ड्रग्स कारोबारियों को शह देने का काम करते हैं.