पटना: जब से नागरिकता संशोधन कानून बना है, तब से देश के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. पिछले कई दिनों से बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन
पटना के नेहरू पथ पर भारी संख्या में उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के दवा बाजार से होते हुए लोगों ने इस कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस कानून को वापस लेने की भी मांग की.
लोगों का सरकार से सवाल
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि धर्म के आधार पर सीएए को लागू किया गया है. लाखों की संख्या में पड़ोसी देशों से लोग हमारे देश आए हैं. लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि सभी को नागरिकता क्यों नहीं दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- pk के बाद पवन वर्मा ने नीतीश से मांगी सफाई, पूछा- NRC का विरोध तो CAB का समर्थन कैसे?