पटना: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने पुलिस पदाधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है. इसके तहत सिपाही जमादार के पद पर प्रोन्नत (Promotion of Policemen) होंगे और जमादार को दारोगा बनाया जायेगा. यह प्रमोशन सिर्फ तीन महीने के लिए होगा. इन सभी पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की अवधि 20 सितंबर से 13 दिसंबर तक होगी. मैट्रिक पास सिपाही को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति
पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों और उपमहानिरीक्षकों को इस संबंध आदेश दिया गया है. सिपाहियों के प्रमोशन को लेकर डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने यह आदेश दिया है. इसके तहत इसका लाभ मैट्रिक पास सिपाहियों को ही मिलेगा. दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में यह कहा गया है कि पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है.
पंचायत चुनाव को लेकर डीजीपी ने पुलिस बल प्रतिनियुक्ति करने को कहा है. प्रमोशन के दौरान इन पुलिस कर्मियों को कोई आर्थिक या अन्य लाभ दिया नहीं दिया जाएगा. डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया कि जरूरत के अनुसार अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की अंतर जिला प्रतिनियुक्ति भी की जाए.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में गटकाने के लिए लायी गयी थी 25 लाख की शराब, पुलिस ने किया जब्त
बता दें कि इस बार कई नए प्रत्याशी भी पंचायत चुनाव में कदम रख रहे हैं और अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग भी निष्पक्ष और स्वतंत्रापूर्वक चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से सजग है. कहीं किसी प्रकार की कोई प्रत्याशियों को परेशानी ना हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. 1800 345 7243 पर किसी प्रकार की परेशानी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कॉल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: प्रचार के दौरान साउंड बॉक्स के इस्तेमाल के लिए प्रत्याशियों को लेनी होगी अनुमति