पटना(मसौढ़ी): जिले में राजद की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता भोला पासवान शास्त्री की 106वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान आरजेडी की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. जयंती के मौके पर दलित वर्ग के कई नेता शामिल हुए.
जयंती कार्यक्रम में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके सतकर्म को याद करके और पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. सभा संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आज के नेताओं की छवि जनता के सामने अच्छी नहीं है. उन्हें भोला शास्त्री के संस्कारों को आत्मसात करने की जरूरत है. भोला पासवान शास्त्री एक ऐसे दलित नेता थे, जिन्हें आज हर वर्ग अपना मानता है.
कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व मुख्यमंत्री को नमन
मौके पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री जी मुख्यमंत्री होते हुए भी एक घर तक नहीं बना सके. निस्वार्थ भाव से वे जनता की समस्याओं के बारे मे दिन-रात सोचते थे. उनकी छवि आज भी लोगों के जहन में है. उनकी जयंती के मौके पर मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे भोला पासवान शास्त्री के कर्मों को आत्मसात करेंगे और लोगों की भलाई के लिए दृढ संकलित रहेंगे. मौके पर लाला यादव, सुनी सम्राट, इंदु देवी, राधिका देवी समेत कई लोग मौजूद रहे.