ETV Bharat / city

Patna Pirates vs Telugu Titans : तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया - Pro Kabaddi League Season 9

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) में आज डबल धमाल देखने को मिला. पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया. जबकि दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें पटना पाइरेट्स को हार का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर

पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस
पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 10:20 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) का चौथा मुकाबला पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस (Patna Pirates vs Telugu Titans) के बीच आज खेला गया, जिसमें तेलगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kantirav Stadium Bangaluru) में खेला गया.

ये भी पढ़ें: Patna Pirates vs Puneri Paltan: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन में जबरदस्त टक्कर, मैच टाई

पटना पाइरेट्स के पास सचिन-रोहित की जोड़ी : पटना पाइरेट्स के लिए टीम के दिग्गज रेडर सचिन तंवर और हरियाणा स्टीलर्स से आए रोहित गूलिया काफी शानदार फॉर्म में हैं. सचिन तंवर दो मैचों में 18 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं. जबकि रोहित गूलिया के खाते में भी दो मैचों में 17 प्वॉइंट हैं. हालांकि मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह न खेलने से टीम का डिफेंस कमजोर नजर आ रहा है.

तेलुगू टाइटंस की दमदार टीम : प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में तेलुगु टाइटंस की टीम एक बार फिर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. तेलुगु टाइटंस के डिफेंस की बात करें तो उनके पास सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, विशाल भारद्वाज और परवेश भैंसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. जबकि, रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह और मोनू गोयत ने मजबूती दी है.

पटना पाइरेट्स की संभावित टीम : नीरज कुमार (कप्तान), सचिन तंवर, साजिन सी, रोहित गूलिया, एस विश्वास, सुनील और थियागराजन युवराज.

तेलुगू टाइटंस की संभावित टीम : अभिषेक सिंह, टी आदर्श, प्रवेश भैंसवाल, विनय, मोनू गोयत, रविंदर पहल और विशाल भारद्वाज.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम: मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) की टीम: रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनिवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामाकृष्णा, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल (कप्तान), रविंदर, परवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथु, हामिद नादेर, अमन कादियान, टी आदर्श.

मैच नंबर – 13

मैच तारीख – 8 अक्टूबर 2022

समय – 8.30 PM

लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) का चौथा मुकाबला पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस (Patna Pirates vs Telugu Titans) के बीच आज खेला गया, जिसमें तेलगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kantirav Stadium Bangaluru) में खेला गया.

ये भी पढ़ें: Patna Pirates vs Puneri Paltan: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन में जबरदस्त टक्कर, मैच टाई

पटना पाइरेट्स के पास सचिन-रोहित की जोड़ी : पटना पाइरेट्स के लिए टीम के दिग्गज रेडर सचिन तंवर और हरियाणा स्टीलर्स से आए रोहित गूलिया काफी शानदार फॉर्म में हैं. सचिन तंवर दो मैचों में 18 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं. जबकि रोहित गूलिया के खाते में भी दो मैचों में 17 प्वॉइंट हैं. हालांकि मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह न खेलने से टीम का डिफेंस कमजोर नजर आ रहा है.

तेलुगू टाइटंस की दमदार टीम : प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में तेलुगु टाइटंस की टीम एक बार फिर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. तेलुगु टाइटंस के डिफेंस की बात करें तो उनके पास सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, विशाल भारद्वाज और परवेश भैंसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. जबकि, रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह और मोनू गोयत ने मजबूती दी है.

पटना पाइरेट्स की संभावित टीम : नीरज कुमार (कप्तान), सचिन तंवर, साजिन सी, रोहित गूलिया, एस विश्वास, सुनील और थियागराजन युवराज.

तेलुगू टाइटंस की संभावित टीम : अभिषेक सिंह, टी आदर्श, प्रवेश भैंसवाल, विनय, मोनू गोयत, रविंदर पहल और विशाल भारद्वाज.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम: मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) की टीम: रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनिवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामाकृष्णा, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल (कप्तान), रविंदर, परवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथु, हामिद नादेर, अमन कादियान, टी आदर्श.

मैच नंबर – 13

मैच तारीख – 8 अक्टूबर 2022

समय – 8.30 PM

लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

Last Updated : Oct 11, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.