पटना: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President Of JDU) और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में शामिल होने के बाद पहली बार वो बिहार आ रहे हैं. पार्टी नेताओं (JDU Leader) और कार्यकर्ताओं (JDU Workers) की ओर से उनके भव्य स्वागत (Grand Welcome) की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- 'खेमे में बंटी JDU' में कौन कितना ताकतवर: RCP सिंह के लिए ललन सिंह से भी बड़े वेलकम की तैयारी
16 अगस्त से 18 अगस्त तक पटना से लेकर नालंदा और शेखपुरा तक कार्यक्रम है. राजधानी पटना में जगह-जगह आरसीपी सिंह के स्वागत का पोस्टर होर्डिंग लगाया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए पंडाल की भी व्यवस्था की गई है. पटना एयरपोर्ट से आरसीपी सिंह को कई स्थानों से घुमाते हुए पार्टी कार्यालय कर्पूरी सभागार लाया जाएगा. सभागार में उनका स्वागत होगा.
10 दिनों के अंदर दूसरी बार जदयू के बड़े नेता के लिए स्वागत समारोह आयोजित हो रहा है. 6 अगस्त को ललन सिंह का स्वागत किया गया था. 16 अगस्त को आरसीपी सिंह के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी है. आरसीपी सिंह 12:05 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट से लेकर शेखपुरा मोड़, सरदार पटेल भवन, पुनाइचक, आयकर गोलंबर और रविंद्र भवन होते हुए पार्टी मुख्यालय कर्पूरी सभागार आएंगे.
ये भी पढ़ें- JDU पोस्टर विवाद: पार्टी मुख्यालय के बाहर RCP सिंह का Poster हटा...प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई
पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से आरसीपी सिंह के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए विभिन्न प्रकोष्ठों को जिम्मेवारी दी गई है. पटना में हर जगह पोस्टर दिख रहा है. पोस्टर लगाने में जदयू नेताओं में होड़ लगी हुई है. बैनर और होर्डिंग राजधानी पटना में कई जगह लगाए गए हैं. पूरा पटना आरसीपी सिंह के स्वागत के पोस्टर से पट चुका है. पार्टी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित मिलर स्कूल मैदान में बड़ा सा पंडाल भी बनाया गया है. दूर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए यहां ठहरने की व्यवस्था होगी.
आरसीपी सिंह के पटना नालंदा और शेखपुरा में कई स्थानों पर कार्यक्रम है और उसकी पूरी लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. पार्टी का एक खेमा खासकर लव-कुश समीकरण से आने वाले नेता पूरी ताकत लगा रहे हैं. पहले पोस्टर को लेकर विवाद भी हुआ था. पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने स्वागत पोस्टर में से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को ही गायब कर दिया था. बाद में ललन सिंह भी पोस्टर में दिखने लगे हैं लेकिन अभी भी कई जगह उपेंद्र कुशवाहा पोस्टर से गायब हैं.
ये भी पढ़ें- पोस्टर विवाद पर पूर्व MLA की सफाई, 'चूक के कारण नहीं लग पायी थी ललन सिंह की फोटो'
ये भी पढ़ें- नीतीश के बड़े कद के नीचे फूट नहीं पा रही JDU की बेल, ये गुटबाजी है या कुछ और?