ETV Bharat / city

बोले प्रेमचंद्र मिश्रा- सरकार को उच्च शिक्षा में भ्रष्टाचार और बढ़ रहे अपराध पर सदन में देना होगा जवाब - बिहार में उच्च शिक्षा में भ्रष्टाचार

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Premchandra Mishra) ने सरकार को घेरने की रणनीति पर कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा में भ्रष्टाचार (Corruption in Higher Education in Bihar) के मामले पर सदन में सरकार को जवाब देना होगा. इसके साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध पर भी सरकार को जवाब देना होगा.

कांग्रेस की सरकार को घेरने की तैयारी
कांग्रेस की सरकार को घेरने की तैयारी
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 10:37 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) चल रहा है. बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में भी कांग्रेस ने इस बार सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर सोमवार को एक बैठक भी की गई है. बैठक के बाद कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि उच्च शिक्षा में जिस तरह से भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है, उसको लेकर सरकार को सदन में जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें- चुनाव में विपक्ष का सबसे बड़ा 'हथियार' बेरोजगारी.. लेकिन सदन में दूसरे मुद्दे पड़ते हैं भारी

''सरकार किन परिस्थितियों में अन्य राज्यों से लोगों को लाकर यहां पर कुलपति बना रही है. सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. निश्चित तौर पर जिस तरह से भ्रष्टाचार विश्वविद्यालयों में हुआ है, उससे स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में यह काम हुआ है. सदन में सरकार को घेरने का काम कांग्रेस करेगी.''- प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस की सरकार को घेरने की तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर भी सरकार को भेजने की बात कही और कहा कि जिस तरह से धीरे-धीरे पुलिसिया राज आज पूरे राज्य में स्थापित हो रहा है, वह ठीक नहीं है. सरकार को इस मुद्दे पर भी जवाब देना होगा. साथ ही राज्य में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भी उन्होंने सरकार को सदन में घेरने की बात कही.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा बोले- 'बिहार में महागठबंधन कभी था, अब नहीं'

उन्होंने कहा कि मधुबनी में जिस तरह से न्यायिक प्रक्रिया में पुलिस ने बाधा पहुंचाई है, न्यायालय में घुसकर मारपीट की है और जिस तरह से पत्रकार की हत्या हुई है. इस सब से साबित हो रहा है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस को कानून का डर नहीं रह गया है. निश्चित तौर पर सदन में सरकार से इसका भी जवाब मांगने का काम कांग्रेस के विधान पार्षद करेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) चल रहा है. बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में भी कांग्रेस ने इस बार सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर सोमवार को एक बैठक भी की गई है. बैठक के बाद कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि उच्च शिक्षा में जिस तरह से भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है, उसको लेकर सरकार को सदन में जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें- चुनाव में विपक्ष का सबसे बड़ा 'हथियार' बेरोजगारी.. लेकिन सदन में दूसरे मुद्दे पड़ते हैं भारी

''सरकार किन परिस्थितियों में अन्य राज्यों से लोगों को लाकर यहां पर कुलपति बना रही है. सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. निश्चित तौर पर जिस तरह से भ्रष्टाचार विश्वविद्यालयों में हुआ है, उससे स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में यह काम हुआ है. सदन में सरकार को घेरने का काम कांग्रेस करेगी.''- प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस की सरकार को घेरने की तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर भी सरकार को भेजने की बात कही और कहा कि जिस तरह से धीरे-धीरे पुलिसिया राज आज पूरे राज्य में स्थापित हो रहा है, वह ठीक नहीं है. सरकार को इस मुद्दे पर भी जवाब देना होगा. साथ ही राज्य में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भी उन्होंने सरकार को सदन में घेरने की बात कही.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा बोले- 'बिहार में महागठबंधन कभी था, अब नहीं'

उन्होंने कहा कि मधुबनी में जिस तरह से न्यायिक प्रक्रिया में पुलिस ने बाधा पहुंचाई है, न्यायालय में घुसकर मारपीट की है और जिस तरह से पत्रकार की हत्या हुई है. इस सब से साबित हो रहा है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस को कानून का डर नहीं रह गया है. निश्चित तौर पर सदन में सरकार से इसका भी जवाब मांगने का काम कांग्रेस के विधान पार्षद करेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.