पटना: राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर इस बार इंडोनेशिया के प्रम्बनन मंदिर (Prambanan Temple of Indonesia) का रूप दिखेगा. कोलकाता से आए हुए कलाकारों के द्वारा मंदिर के स्वरूप का पंडाल निर्माण किया जा रहा है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर बन रहा यह पंडाल 90 फीट की ऊंचाई के साथ 55 फीट चौड़ा होगा. इस पंडाल को कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया जाएगा. फिलहाल पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप ने गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में की पूजा, कहा- 'मन्नत मांगी है.. वो मेरे दिल में है'
इंडोनेशिया के प्रम्बनन मंदिर का दिखेगा स्वरूप: इस वर्ष पटना के डाकबंगला चौराहे पर होने वाली दुर्गा पूजा (Durga Puja at Patna Dakbangla Chauraha) की जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव टोनी (Sanjeev Tony Chairperson Pooja Committee) ने बताया कि 2 साल से कोरोना के कारण पटना के डाकबंगला चौराहे पर सिर्फ कलश की पूजा की गई और कोरोना काल के समाप्ति के बाद एक बार फिर से पूजा समिति के सदस्य उत्साह के साथ दुर्गा पूजा की तैयारियों में लग गए हैं. उन्होने कहा कि उनकी पूजा समिति के सदस्य हर वर्ष राजधानी पटना और बिहार के लोगों को नए पूजा पंडाल के स्वरूप देने की कोशिश करते हैं और इस वर्ष इंडोनेशिया के प्रम्बनन मंदिर के स्वरूप में पटना के डाकबंगला चौराहा पूजा पंडाल को बनाया जाएगा.
"हर वर्ष बिहार के कई जिले और राजधानी पटना से लाखों की संख्या में भक्त मां दुर्गा के दर्शन के लिए पटना के डाकबंगला चौराहा जरुर पहुंचते हैं और इसके लिए पूजा समिति सप्तमी अष्टमी और नवमी को लगाए गए भोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया करती है. इस साल भी सप्तमी अष्टमी और नवमी को पूजा पंडाल में आने वाले लोगों के लिए एक बार फिर से पूजा प्रसाद की व्यवस्था की गई है." - संजीव टोनी, पूजा समिति के अध्यक्ष
ये भी पढ़ें:- पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन