पटना: चुनावी साल होने के बावजूद राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में भी होली का असर दिख रहा है. प्रमुख पार्टी कार्यालयों में होली के कारण सन्नाटा पसर गया है. बीजेपी में 9 मार्च से 11 मार्च तक छुट्टी है, जबकि दूसरे कार्यालयों में 10 और 11 मार्च को.
पार्टी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा
रंगों के इस त्योहार में कोरोना वायरस के कारण राजनीतिक दलों की ओर से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. अब पार्टी कार्यालयों में होली की छुट्टी भी हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के अनुसार पार्टी में इस बार होली की लंबी छुट्टी नहीं हुई है, क्योंकि आरजेडी का राजगीर में 14 और 15 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम है. उसकी तैयारी को लेकर कई तरह के काम अभी बाकी हैं, हालांकि होली के दिन 10 मार्च को छुट्टी रहेगी.
11 मार्च के बाद ही राजनीतिक गतिविधि दिखेगी
जेडीयू कार्यालय में भी 10 मार्च और 11 मार्च को छुट्टी है. इसको लेकर पार्टी कार्यालयों में नोटिस भी लगा दिया गया है. ऐसे में अब 11 मार्च के बाद ही राजनीतिक गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है.