ETV Bharat / city

7वीं लड़की के फोन कॉल से मिला पुलिस को अहम सुराग, दूसरे बिंदुओं पर हो रही जांच - Phone Call

मोकामा शेल्टर होम से भागी सातवीं लड़की ने पिता से फोन पर बात की जिससे लिपि सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के हाथों एक सुराग लगा जिससे पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया. मधुबनी के जयनगर में 3 लड़कों ने उसे पनाह दी थी. मधुबनी में लड़की ने किसी प्रकार के शारीरिक शोषण या दुर्व्यवहार से इंकार किया है. लड़की के पास से एक हजार रूपए भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

लिपि सिंह
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 9:01 AM IST

पटना: मोकामा शेल्टर होम से फरार सातवीं लड़की को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. लड़की ने अपने पिता को फोन किया और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई. मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने लड़की के परिवार वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. जिससे टीम को सफलता मिली.

मोकामा से भाग कर गयीं दरभंगा
बताया जा रहा है कि मोकामा से भागने के बाद सातों लड़कियां दरभंगा गई थी. रास्ते में ही सातवीं लड़की का एक दूसरी लड़की से झगड़ा हो गया और उसने दरभंगा जाने से इंकार कर दिया. सभी 6 लड़कियां दरभंगा स्टेशन पर उतर गईं थी लेकिन सातवीं लड़की ट्रेन पर बैठे बैठे जयनगर पहुंच गई.

फोन कॉल से मिला लोकेशन
जयनगर पहुंचने के बाद आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से उसने रहने की जगह मांगी. जहां तीन लड़कों ने उसे रहने की जगह दे दी और लड़की वहीं पर रहने लगी. लड़की के कॉल से लोकेशन मिलते ही पुलिस ने जयनगर में छापामारी की और लड़की को बरामद कर लिया. उसके साथ ही तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया गया.

undefined

जय नगर के ही रहने वाले हैं तीनों लड़के
सातवीं लड़की के साथ हिरासत में लिए गए तीनों युवक जयनगर के ही रहने वाले हैं. हालांकि इस प्रकरण में उनका कोई दोष अबतक सामने नहीं आया है. लड़की ने भी तीनों युवकों के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है.लेकिन पुलिस ने फिलहाल लड़कों को क्लीन चिट भी नहीं दी है, और जांच जारी है.

पुलिस की सक्रियता से आलोचकों को भी मिला जवाब
मोकामा शेल्टर होम से सात लड़कियों के फरार होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे थे. महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के हाथों एक सुराग लगा और उसके बाद लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. इससे आलोचकों को भी जवाब मिला.

23 फरवरी को भागी थी 7 लड़कियां
मोकामा नाजरेथ अस्पताल स्थित बालिका सुधार गृह से 7 लड़कियां विगत 23 फरवरी को फरार हो गई थी. 23 फरवरी की देर रात फरार हुई लड़कियां 24 फरवरी की शाम को बरामद हुई. 6 लड़कियों की बरामदगी दरभंगा जिला के सकतपुर थाना अंतर्गत गंगौली से हुई. फिलहाल सभी लड़कियों को पटना के एक शेल्टर होम में रखा गया है और पूछताछ चल रही है.

undefined

लड़की बोली शेल्टर होम में नहीं रहना
मोकामा शेल्टर होम से फरार हुई जिस सातवीं लड़की को बरामद किया गया है, वह शेल्टर होम में रहना ही नहीं चाह रही है. फिलहाल इस मुद्दे पर फैसला करना प्रशासन के लिए बड़ी समस्या है. मुजफ्फरपुर से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. सात में चार लड़कियां मुजफ्फरपुर मामले से जुड़ी हैं. इनमें से दो लड़कियां पीड़िता हैं और दो गवाह.

पटना: मोकामा शेल्टर होम से फरार सातवीं लड़की को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. लड़की ने अपने पिता को फोन किया और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई. मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने लड़की के परिवार वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. जिससे टीम को सफलता मिली.

मोकामा से भाग कर गयीं दरभंगा
बताया जा रहा है कि मोकामा से भागने के बाद सातों लड़कियां दरभंगा गई थी. रास्ते में ही सातवीं लड़की का एक दूसरी लड़की से झगड़ा हो गया और उसने दरभंगा जाने से इंकार कर दिया. सभी 6 लड़कियां दरभंगा स्टेशन पर उतर गईं थी लेकिन सातवीं लड़की ट्रेन पर बैठे बैठे जयनगर पहुंच गई.

फोन कॉल से मिला लोकेशन
जयनगर पहुंचने के बाद आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से उसने रहने की जगह मांगी. जहां तीन लड़कों ने उसे रहने की जगह दे दी और लड़की वहीं पर रहने लगी. लड़की के कॉल से लोकेशन मिलते ही पुलिस ने जयनगर में छापामारी की और लड़की को बरामद कर लिया. उसके साथ ही तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया गया.

undefined

जय नगर के ही रहने वाले हैं तीनों लड़के
सातवीं लड़की के साथ हिरासत में लिए गए तीनों युवक जयनगर के ही रहने वाले हैं. हालांकि इस प्रकरण में उनका कोई दोष अबतक सामने नहीं आया है. लड़की ने भी तीनों युवकों के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है.लेकिन पुलिस ने फिलहाल लड़कों को क्लीन चिट भी नहीं दी है, और जांच जारी है.

पुलिस की सक्रियता से आलोचकों को भी मिला जवाब
मोकामा शेल्टर होम से सात लड़कियों के फरार होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे थे. महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के हाथों एक सुराग लगा और उसके बाद लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. इससे आलोचकों को भी जवाब मिला.

23 फरवरी को भागी थी 7 लड़कियां
मोकामा नाजरेथ अस्पताल स्थित बालिका सुधार गृह से 7 लड़कियां विगत 23 फरवरी को फरार हो गई थी. 23 फरवरी की देर रात फरार हुई लड़कियां 24 फरवरी की शाम को बरामद हुई. 6 लड़कियों की बरामदगी दरभंगा जिला के सकतपुर थाना अंतर्गत गंगौली से हुई. फिलहाल सभी लड़कियों को पटना के एक शेल्टर होम में रखा गया है और पूछताछ चल रही है.

undefined

लड़की बोली शेल्टर होम में नहीं रहना
मोकामा शेल्टर होम से फरार हुई जिस सातवीं लड़की को बरामद किया गया है, वह शेल्टर होम में रहना ही नहीं चाह रही है. फिलहाल इस मुद्दे पर फैसला करना प्रशासन के लिए बड़ी समस्या है. मुजफ्फरपुर से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. सात में चार लड़कियां मुजफ्फरपुर मामले से जुड़ी हैं. इनमें से दो लड़कियां पीड़िता हैं और दो गवाह.

Intro:मोकामा में सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया गया। करीब 3 घंटे तक सड़क यातायात पूरी तरह बाधित रहा।


Body:मोकामा के मेंकरा गांव में स्थानीय वृद्ध सिंघो पासवान को बुलेट बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी बुलेट बाइक वृद्ध को 20 फीट तक घसीटते रही। बुलेट की चपेट में आए ग्रामीण का एक पैर वही कट गया। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने पटना से मुंगेर और बेगूसराय की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। एनएच 31 पूरी तरह जाम हो गया। जाम के कारण 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आम लोगों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी।


Conclusion:दुर्घटना के बाद लगाए गए सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम समाप्त कराया। बुलेट सवार युवकों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि बुलेट की रफ्तार काफी तेज थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.