पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में महिला की हत्या के केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया (Police Exposed Murder of Woman in Masaurhi) है. महिला का मर्डर उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया था. पुलिस के अनुसार मर्डर अवैध संबंध के शक की वजह से हुआ था. दरअसल, 23 जून को मसौढ़ी थाना के ग्राम दुद्दीचक से करीब 500 गज उत्तर पुनपुन नदी के किनारे से पुलिस ने एक फटे प्लास्टिक के बोरे से एक महिला का शव बरमाद किया था.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत
जिस समय पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था उस समय महिला की पहचान नहीं हुई. शव अज्ञात अवस्था में ही बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करने में जुटी हुई थी. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटना, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक मसौढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस टीम में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, जावेद अहमद खान और रणविजय सिंह को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लोगों को विश्वास में लेकर पूछताछ शुरू की गई और मृतका की फाइल फोटो दिखाकर महिला के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की गई. जिसके बाद मृतका की पहचान उसकी मां ने की. शव की पहचान होने के बाद पुलिस को मृतका खुशबू कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार के ऊपर शक हुआ और पूछताछ के लिए मसौढ़ी पुलिस ने तुरंत उसको अपने हिरासत में ले लिया. काफी पूछताछ के बाद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है.
'मेरी पत्नी खुशबू कुमारी गलत चरित्र की थी. जिससे तंग आकर स्वयं उसने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. हत्या की साजिश रचने के बाद अपने दोस्तों संग मिलकर खुशबू कुमारी की हत्या गला दबाकर कर दी थी. उसे नंगा कर उसके शव को बोरे में बंद कर पिकअप वैन के सहारे पुनपुन नदी में ले जाकर फेंक दिया था. शव को पुनपुन नदी में फेंकने से पहले शव में ईंट बांध दी गई थी ताकि शव पानी के अंदर ही डूबा रहे.' - सुरेंद्र कुमार, मृतका का पति
पति ने की पत्नी की हत्या : सुरेंद्र कुमार के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उसके सभी दोस्तों को भी बारी-बारी से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेंद्र कुमार ग्राम खराट के रहने वाले हैं, धीरेंद्र कुमार हासाडीह के रहने वाला है, प्रेम कुमार भी हासाडीह के रहने वाला है. विनय चौधरी भाखड़ा गांव के रहने वाले है और पांचवा अभियुक्त गोविंद कुमार जो कि थाना क्षेत्र के खराट गांव के रहने वाले है उसको पुलिस ने एक अन्य कांड दिनांक 25/6/ 2022 को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. उक्त सभी अपराधी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के ही रहने वाले हैं. हत्याकांड से जुड़े मृतका के कपड़े, मोटरसाइकिल, पिकअप वैन और अपराधियों का मोबाइल भी पुलिस ने बरमाद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
ये भी पढ़ें- 'मैने बीवी को मारा' दीवार पर लिखकर फरार हुआ पति, ससुर से फोन पर बोला- बेटी की लाश पड़ी है ले जाओ