पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में हुए उपद्रव मामले (Agnipath Scheme Protest in Masaurhi) में पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, उन सभी उपद्रवियों पर दंगा का केस दर्ज किया गया है. सरकारी संपत्ति नष्ट करने, आर्म्स एक्ट के मामले समेत 27 धाराओं में केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर हर गली-मोहल्ले में छापेमारी की जा रही है. अब तक 75 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पंद्रह सौ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है, जबकि दो कोचिंग संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार में कोचिंग सेंटरों ने हिंसा के लिए उकसाया?
उपद्रव मामले में पुलिस की कार्रवाई: अग्निपथ तांडव के बाद अब पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. फुटेज के आधार पर हर गली-मोहल्ले में ताबड़तोड़ पुलिस की छापेमारी चल रही है, अब तक कुल 75 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 1500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जीआरपी थाने में रेलवे एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं मसौढी थाने में मामले दर्ज किए गए हैं. मसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा (Masaurhi ASP Vaibhav Sharma) के मुताबिक सभी उपद्रवियों पर दंगा अधिनियम, सरकारी संपत्ति नष्ट करने, आर्म्स एक्ट समेत 27 धाराएं लगायी गयी हैं.
'मसौढ़ी थाना अंतर्गत जितने भी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा जो वीडियो फुटेज मिला है. उसके आधार पर सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. और ताबड़तोड़ हर गली-मोहल्ले में छापेमारी चल रही है. अब तक 75 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पंद्रह सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी.' - वैभव शर्मा, एएसपी मसौढी
ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका
ये भी पढ़ें- Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका