पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों को लेकर पटना हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है. पटना हाईकोर्ट ने आज भी कोरोना के एक मामले पर सुनवाई की है. इस मामले को लेकर हुई सुनवाई में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल काॅलेज और हॉस्पिटल (पीएमसीएच) को कोर्ट ने हलफनामा दायर करने को कहा है.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में मिले शवों पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कहा- मार्च में हुई मौतों का आंकड़ा पेश करे सरकार
पीएमसीएच ने कहा - ऑक्सीजन आपूर्ति में रही है अव्यवस्था
दरअसल, आज पटना हाईकोर्ट में महामारी के दौर में पीएमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी के मामले को लेकर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ में यह सुनवाई थी. इस दौरान पीएमसीएच की ओर से कोर्ट को बताया गया कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कुछ अव्यवस्था रही, जिसे सुधारा जा रहा है.
साथ ही कोर्ट को बताया गया कि पीएमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. जिससे जून तक उत्पादन का काम भी शुरू हो जाएगा. कोर्ट ने पटना नगर निगम को पीपीई किट के डिस्पोजल की व्यवस्था के संबंध में भी इस दौरान जवाब तलब किया है.
20 तारीख को फिर होगी सुनवाई
कोर्ट ने बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में भी पूरा ब्यौरा मांगा है और वहां डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, बेड व अन्य सुविधाओं की जानकारी देने को सरकार से कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी.