पटना: कोरोना वायरस को लेकर कल रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का पालन किया जाएगा. सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इस जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम रविवार के बदले शनिवार रात में ही शहर की सफाई व्यवस्था का काम पूरा कर लेगा.
''रविवार के बदले आज ही पूरी होगी शहर की सफाई व्यवस्था'
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस एक भयानक बीमारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बीमारी से बचने के लिए रविवार 22 मार्च जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से समर्थन मांगा है. नगर निगम भी प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन करेगा. इसीलिए निगम के जितने भी सफाई कर्मी है वह रविवार के बदले आज ही शहर की सफाई व्यवस्था पूरी कर लेंगे. आज रात में शहर के नाले की सफाई के साथ डोर टू डोर कचरा उठाव का भी काम पूरा कर लिया जाएगा.
नगर आयुक्त ने पटना वासियों से की अपील
नगर आयुक्त ने पटना वासियों से अपील करते हुए कहा कि शनिवार जो भी कर्मी कचरा लेने आपके घर जाते हैं तो उन्हें कचरा उपलब्ध करा दें. रविवार को किसी तरह से शहर में गंदगी न फैले. साथ ही जनता कर्फ्यू का भी पालन किया जा सके.