ETV Bharat / city

'Man Vs Wild' में नजर आएंगे PM मोदी, जंगल के खतरों का करेंगे सामना - बिहार न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में दिखेंगे. रात 9 बजे प्रसारित होने वाले इस शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रोग्राम के शो प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे.

PM मोदी
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:32 PM IST

पटना: डिस्कवरी चैनल के मशहूर कार्यक्रम मैन vs वाइल्ड में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे. इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर इस प्रोग्राम के शो प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी.

ग्रिल्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, '180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे, जहां वह दिखाएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है. मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्कवरी पर देखें.'

बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो भी शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शो में दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट कर ग्रिल्स ने लिखा- '12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल यह शो प्रसारित किया जाएगा. इस वीडियो में पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

patna
बेयर ग्रिल्स से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी गाड़ी से उतरते ही बेयर ग्रिल्स से मिलते हैं और कहते हैं 'वेलकम टू इंडिया'. इसके बाद दोनों जंगलों में झाड़ियों के बीच पैदल चलते हुए, नाव में नदी पार करते और जंगली रास्तों से चलते दिखाई दे रहे हैं.'

patna
बेयर ग्रेल्स के साथ पीएम

वीडियो में पीएम मोदी को जैकेट पहनाते हुए बेयर ग्रेल्स कहते हैं, 'यू आर मोस्ट सपोर्टिंग मैंन इन इंडिया'.

patna
बेयर ग्रिल्स के साथ नाव पर बैठे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स दोनों ही एक नाव पर बैठे भी दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है.
patna
हरे-भरे जंगलों के बीच पीएम मोदी

इस शो के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्टवीट कर लिखा- 'भारत में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं. इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं.'

  • India- where you find lush green forests, diverse wildlife, beautiful mountains and mighty rivers.

    Watching this programme will make you want to visit different parts of India and add to discourse of environmental conservation.

    Thanks @BearGrylls for coming here! @DiscoveryIN https://t.co/AksPyHfo7X

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के सबसे पुराने नेशनल पार्क 'जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर्स से खेलते नजर आएंगे.

बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.

patna
12 अगस्त को होगा कार्यक्रम का प्रसारण

इस एपिसोड का प्रीमियर टीवी पर 12 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे होगा और इसे दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा.

पटना: डिस्कवरी चैनल के मशहूर कार्यक्रम मैन vs वाइल्ड में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे. इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर इस प्रोग्राम के शो प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी.

ग्रिल्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, '180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे, जहां वह दिखाएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है. मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्कवरी पर देखें.'

बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो भी शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शो में दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट कर ग्रिल्स ने लिखा- '12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल यह शो प्रसारित किया जाएगा. इस वीडियो में पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

patna
बेयर ग्रिल्स से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी गाड़ी से उतरते ही बेयर ग्रिल्स से मिलते हैं और कहते हैं 'वेलकम टू इंडिया'. इसके बाद दोनों जंगलों में झाड़ियों के बीच पैदल चलते हुए, नाव में नदी पार करते और जंगली रास्तों से चलते दिखाई दे रहे हैं.'

patna
बेयर ग्रेल्स के साथ पीएम

वीडियो में पीएम मोदी को जैकेट पहनाते हुए बेयर ग्रेल्स कहते हैं, 'यू आर मोस्ट सपोर्टिंग मैंन इन इंडिया'.

patna
बेयर ग्रिल्स के साथ नाव पर बैठे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स दोनों ही एक नाव पर बैठे भी दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है.
patna
हरे-भरे जंगलों के बीच पीएम मोदी

इस शो के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्टवीट कर लिखा- 'भारत में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं. इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं.'

  • India- where you find lush green forests, diverse wildlife, beautiful mountains and mighty rivers.

    Watching this programme will make you want to visit different parts of India and add to discourse of environmental conservation.

    Thanks @BearGrylls for coming here! @DiscoveryIN https://t.co/AksPyHfo7X

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के सबसे पुराने नेशनल पार्क 'जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर्स से खेलते नजर आएंगे.

बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.

patna
12 अगस्त को होगा कार्यक्रम का प्रसारण

इस एपिसोड का प्रीमियर टीवी पर 12 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे होगा और इसे दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा.

Intro:Body:

@narendramodi @DiscoveryIN

#PMModionDiscovery #PMModionDiscovery #NarendraModi #beargrylls #BJP #DiscoveryGO #TigerDay #TigersForever #Tigers #JaiShriRam #LoveIsland #Congress

--------------------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में दिखेंगे. रात 9 बजे प्रसारित होने वाले इस शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रोग्राम के शो प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे.

International Tigers Day, PM modi, Narendra Modi, Uttarakhand, Uttarakhand Wilderness,  Jim Corbett National Park, Discovery Channel, Bear Grylls, Man vs Wild, PM Modi on Discovery, Etv Bharat

'Man Vs Wild' में नजर आएंगे PM मोदी, जंगल के खतरों का करेंगे सामना

PM Modi With Bear Grylls In Discovery Man Vs Wild Series

पटना: डिस्कवरी चैनल के मशहूर कार्यक्रम मैन vs वाइल्ड में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे. इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर इस प्रोग्राम के शो प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी.

ग्रिल्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, '180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे, जहां वह दिखाएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है. मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्कवरी पर देखें.'

https://twitter.com/BearGrylls/status/1155714307872579585

बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो भी शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शो में दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट कर ग्रिल्स ने लिखा- '12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल यह शो प्रसारित किया जाएगा. इस वीडियो में पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

PMModi1

पीएम मोदी गाड़ी से उतरते ही बेयर ग्रिल्स से मिलते हैं और कहते हैं 'वेलकम टू इंडिया'. इसके बाद दोनों जंगलों में झाड़ियों के बीच पैदल चलते हुए, नाव में नदी पार करते और जंगली रास्तों से चलते दिखाई दे रहे हैं.'

PMModi2

वीडियो में पीएम मोदी को जैकेट पहनाते हुए बेयर ग्रेल्स कहते हैं, 'यू आर मोस्ट सपोर्टिंग मैंन इन इंडिया'.

PMModi3

प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स दोनों ही एक नाव पर बैठे भी दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है.

PMModi4

इस शो के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्टवीट कर लिखा- 'भारत में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं. इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं.'

https://twitter.com/narendramodi/status/1155760207693090816

डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के सबसे पुराने नेशनल पार्क 'जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर्स से खेलते नजर आएंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.

PMModi5

इस एपिसोड का प्रीमियर टीवी पर 12 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे होगा और इसे दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.