नयी दिल्ली/पटना : बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (BJP MP Vivek thakur ) ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के विकास संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर शिष्टाचार मुलाकात की थी. जिसमें मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र समस्या का (Mokama Barhiya Tall Area problem) निराकरण प्रमुख विषय था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने विवेक ठाकुर के आग्रह पर मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र के समस्या का संज्ञान ले लिया है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में विरोधी दलों के दिग्गज नेताओं के बेटों का 'नीतीश प्रेम', ऐसे लगेगी सियासी नैया पार!
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र के समस्या को संज्ञान लेते हुए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इस प्रोजेक्ट का सर्वे एवं आवश्यकता पड़ने पर सैटेलाइट इमेजिन का भी सहारा लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश जारी किया है. सर्वे में पूर्व नालों को चिन्हित व ओरिजिनल एलाइनमेंट अध्ययन कर 'सर्वे ऑफ इंडिया' सर्वे उपरांत गाद की सफाई का एक्शन प्लान भारत सरकार को देगा.
इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अटल जी के कार्यकाल में इस टाल परियोजना पर बहुत गंभीर चर्चा हुई थी. लेकिन 2004 में सरकार न बनने के बाद यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी. अब पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भावना को देखते हुए दशकों से लंबित विषय को संज्ञान में लिया है.
इसे भी पढ़ें : गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र के समस्या के निराकरण के बाद पटना से जमुई तक 6 जिलों के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही देश का दाल का कटोरा के रूप में इसकी पहचान बनेगी. मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र समस्या के निराकरण हेतु संवेदनशील निर्णय लेकर सर्वे का आदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाखों किसानों की तरफ से आभार व्यक्त किया. साथ ही संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मिलकर आभार व्यक्त किया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP