पटना: पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी 'द प्लूरल्स' ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम बांकीपुर से प्रत्याशी हैं और खुद को कई बार भावी मुख्यमंत्री भी बता चुकी है. प्लूरल्स के घोषणा पत्र में पार्टी ने आठ-आठ बिंदुओं की कई श्रेणियों से अपनी बात रखी है. पुष्पम के घोषणापत्र का उद्देश्य 'बिहार टोटल ट्रांसफॉर्मेशन' और 'बिहार में सब का शासन' है.
आठ बिंदुओं पर बदलाव की नींव
प्लूरल्स के घोषणापत्र में टोटल ट्रांसफॉर्मेशन के तहत आठ बिंदुओं पर बदलाव की नींव रखी गई है. इसमें आठ डेवलपमेंट ग्रोथ जोन में विकास, एक्सप्रेस वे से जुड़े आठ नए ग्रेट सिटीज, प्रत्येक डेवलपमेंट जोन में आठ औद्योगिक जोन की स्थापना, कृषि को उद्योग का दर्जा देना, हर जोन में एक लाख स्टार्टअप जैसी बातें अहम हैं.
नौकरशाही से लेकर स्वास्थ्य तक बदलाव
वहीं दूसरी ओर 'बिहार में सब का शासन' नारे के तहत पुष्पम ने अपने घोषणा पत्र में पहले स्थान पर नौकरशाही की नई कार्यप्रणाली, पुलिस व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव, एजुकेशनल रिफॉर्म, हेल्थ रिफॉर्म जैसे मसलों को शामिल किया है.