ETV Bharat / city

'कश्मीर में बिहारियों की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कर रही उपाय, CM ने खुद की है पहल'

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हुई बिहार के लोगों की हत्या मामले में सीएम खुद संज्ञान ले रहे हैं. विपक्ष चाहे कुछ भी कहे. उनका काम है बोलना. हम लोग काम करने पर विश्वास करते हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 6:33 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार हो रहे बिहारियों की हत्या को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जहां विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के लोग इसका बचाव करते नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री (PHED Minister) रामप्रीत पासवान ने कहा है कि विपक्ष का काम है आलोचना करना. वह कर रहे हैं. लेकिन हम लोग काम करने पर विश्वास करते हैं.

यह भी पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग से CM नीतीश दुखी, बोले- 'उप राज्यपाल से फोन पर की है कार्रवाई की बात'

'जिस तरह से कश्मीर में बिहारियों की हत्या हुई है, निश्चित तौर पर वह निंदनीय है. लेकिन बिहारियों कr सुरक्षा के इंतजामों को लेकर हमारे मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. उन्होंने कश्मीर के उपराज्यपाल से भी इस मुद्दे पर बातचीत की है. साथ ही केंद्र सरकार ने आश्वासन भी दिया है. कहीं ना कहीं केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहां काम कर रही है. आतंकवादियों से किसी भी कीमत पर बिहारियों के मौत का बदला लेना है. इसको लेकर सेना के जवानों ने वहां कांबिंग ऑपरेशन भी चला रखा है. हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस जघन्य अपराध करने वाले को सेना के जवान उचित सजा देंगे.' -रामप्रीत पासवान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री

देखें वीडियो

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मृतक के परिजनों और आश्रितों के लिए निश्चित तौर पर विचार कर रही है. हम लोग चाहते हैं कि मृतक के परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर भी बातें चल रही है.

उन्होंने कहा कि आज ही मैं मुख्यमंत्री के जनता दरबार गया था. वहां भी इन बातों की चर्चा हुई है. जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष के लोग यह कहते हैं कि मुआवजा राशि बढ़ा दी जाए तो उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दे पर राज्य सरकार बहुत जल्द ही निर्णय लेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि किसी भी तरह से आश्रितों को भरण पोषण में दिक्कत नहीं हो. इसके लिए वह खुद पहल कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही सब कुछ सामने आएगा.

पटना: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार हो रहे बिहारियों की हत्या को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जहां विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के लोग इसका बचाव करते नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री (PHED Minister) रामप्रीत पासवान ने कहा है कि विपक्ष का काम है आलोचना करना. वह कर रहे हैं. लेकिन हम लोग काम करने पर विश्वास करते हैं.

यह भी पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग से CM नीतीश दुखी, बोले- 'उप राज्यपाल से फोन पर की है कार्रवाई की बात'

'जिस तरह से कश्मीर में बिहारियों की हत्या हुई है, निश्चित तौर पर वह निंदनीय है. लेकिन बिहारियों कr सुरक्षा के इंतजामों को लेकर हमारे मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. उन्होंने कश्मीर के उपराज्यपाल से भी इस मुद्दे पर बातचीत की है. साथ ही केंद्र सरकार ने आश्वासन भी दिया है. कहीं ना कहीं केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहां काम कर रही है. आतंकवादियों से किसी भी कीमत पर बिहारियों के मौत का बदला लेना है. इसको लेकर सेना के जवानों ने वहां कांबिंग ऑपरेशन भी चला रखा है. हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस जघन्य अपराध करने वाले को सेना के जवान उचित सजा देंगे.' -रामप्रीत पासवान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री

देखें वीडियो

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मृतक के परिजनों और आश्रितों के लिए निश्चित तौर पर विचार कर रही है. हम लोग चाहते हैं कि मृतक के परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर भी बातें चल रही है.

उन्होंने कहा कि आज ही मैं मुख्यमंत्री के जनता दरबार गया था. वहां भी इन बातों की चर्चा हुई है. जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष के लोग यह कहते हैं कि मुआवजा राशि बढ़ा दी जाए तो उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दे पर राज्य सरकार बहुत जल्द ही निर्णय लेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि किसी भी तरह से आश्रितों को भरण पोषण में दिक्कत नहीं हो. इसके लिए वह खुद पहल कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही सब कुछ सामने आएगा.



इन खबरों को भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?

मांझी की PM मोदी को चुनौती- 'कश्मीर में हालात नहीं बदल रहे तो कहिए.. हम 15 दिन में सुधार देंगे'

'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'

कश्मीर की घटना पर कुशवाहा ने जताई चिंता, कहा- 'भारत सरकार को ज्यादा सजग होने की जरूरत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.