ETV Bharat / city

पटना पुलिस की गाड़ियों को तेल नहीं दे रहा पेट्रोल पंप, करोड़ों रुपये है बकाया

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:25 PM IST

पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल नहीं मिलने से पटना पुलिस परेशान (Patna police upset) है. आर ब्लॉक के पेट्रोल पंप गैसोलिन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का 4.80 करोड़ रुपए बकाया है. पेट्रोल पंप प्रबंधन ने इसे लेकर नोटिस चिपकाया है. इसमें कहा है कि बकाया राशि का जब तक भुगतान नहीं होता, तब तक पुलिस की गाड़ी में तेल नहीं दिया जायेगा.

पटना
पटना

पटना: राजधानी के आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप ने पटना पुलिस की गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देना (Petrol and Diesel to Patna Police Vehicles) बंद कर दिया है. पेट्रोल पंप ओनर की तरफ से इसको लेकर पंप पर बाकायदा एक नोटिस भी चस्या कर दिया गया है कि 1 जनवरी से पुलिस विभाग की गाड़ियों के लिए ईंधन की आपूर्ति बंद की जाती है. करोड़ों रुपये के बकाये के भुगतान के बाद ही पटना पुलिस की गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति होगी.

ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

दरसल यह पूरा मामला पटना के आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप गैसोलिन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का है. पेट्रोल पंप का पुलिस विभाग पर चार करोड़ से अधिक का बकाया है. इस पेट्रोल पंप की तरफ से एसएसपी को पिछले 27 दिसंबर को पत्र लिखा गया था. गैसोलीन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसएसपी को यह जानकारी दी गई थी की 24 दिसंबर तक पटना पुलिस पर 4.80 करोड़ का बकाया हो गया है. जबकि हमलोग इंडियन ऑयल को अग्रिम भुगतान करते हैं तब ईंधन मिलता है.

देखें वीडियो

ऐसी स्थिति में अब क्रेडिट पर ईंधन देना मुश्किल है. पंप के मैनेजर सिंटू कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि चार साल से 22 लाख रुपए पहले का बकाया है. वहीं, जेनरेटर के तेल का भी 14 लाख बकाया है. ऐसी स्थिति में अब पेट्रोल डीजल देना संभव नहीं है. जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक पुलिस की गाड़ियों में तेल नहीं दिया जाएगा.

गौरतलब हो कि यह पेट्रोल पंप कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दीघा, शास्त्रीनगर, रामकृष्णानगर, चौक, गोपालपुर, सुल्तानगंज, अगमकुआं सहित शहर के लगभग 30 थानों के साथ-साथ पुलिस लाइन की गाड़ियों को तेल देता आ रहा है. अब तेल नहीं मिलने से थानों को परेशानी बढ़ गई है. कई थानेदारों ने कहा कि गश्ती नहीं होने पर हम पर कार्रवाई हो जाएगी. हमलोग जुगाड़ से गश्ती गाड़ी और क्विक मोबाइल की बाइक में तेल भरवा रहे हैं. हालात यह हैं कि पेट्रोल पंप कर्मी कैश रुपए लेकर पुलिस की गाड़ियों में तेल भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी के आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप ने पटना पुलिस की गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देना (Petrol and Diesel to Patna Police Vehicles) बंद कर दिया है. पेट्रोल पंप ओनर की तरफ से इसको लेकर पंप पर बाकायदा एक नोटिस भी चस्या कर दिया गया है कि 1 जनवरी से पुलिस विभाग की गाड़ियों के लिए ईंधन की आपूर्ति बंद की जाती है. करोड़ों रुपये के बकाये के भुगतान के बाद ही पटना पुलिस की गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति होगी.

ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

दरसल यह पूरा मामला पटना के आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप गैसोलिन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का है. पेट्रोल पंप का पुलिस विभाग पर चार करोड़ से अधिक का बकाया है. इस पेट्रोल पंप की तरफ से एसएसपी को पिछले 27 दिसंबर को पत्र लिखा गया था. गैसोलीन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसएसपी को यह जानकारी दी गई थी की 24 दिसंबर तक पटना पुलिस पर 4.80 करोड़ का बकाया हो गया है. जबकि हमलोग इंडियन ऑयल को अग्रिम भुगतान करते हैं तब ईंधन मिलता है.

देखें वीडियो

ऐसी स्थिति में अब क्रेडिट पर ईंधन देना मुश्किल है. पंप के मैनेजर सिंटू कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि चार साल से 22 लाख रुपए पहले का बकाया है. वहीं, जेनरेटर के तेल का भी 14 लाख बकाया है. ऐसी स्थिति में अब पेट्रोल डीजल देना संभव नहीं है. जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक पुलिस की गाड़ियों में तेल नहीं दिया जाएगा.

गौरतलब हो कि यह पेट्रोल पंप कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दीघा, शास्त्रीनगर, रामकृष्णानगर, चौक, गोपालपुर, सुल्तानगंज, अगमकुआं सहित शहर के लगभग 30 थानों के साथ-साथ पुलिस लाइन की गाड़ियों को तेल देता आ रहा है. अब तेल नहीं मिलने से थानों को परेशानी बढ़ गई है. कई थानेदारों ने कहा कि गश्ती नहीं होने पर हम पर कार्रवाई हो जाएगी. हमलोग जुगाड़ से गश्ती गाड़ी और क्विक मोबाइल की बाइक में तेल भरवा रहे हैं. हालात यह हैं कि पेट्रोल पंप कर्मी कैश रुपए लेकर पुलिस की गाड़ियों में तेल भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.