मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में स्वच्छता का दावा करने वाली नगर परिषद मसौढ़ी (Municipal Council Masaurhi) को नगर मुख्यालय का वार्ड नंबर एक तारेगना डीह आईना दिखा रहा है. नगर मुख्यालय का वार्ड नंबर एक तारेगना डीह में करीब 1 साल से बजबजाती नालियां और जलजमाव से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. लगातार नगर प्रशासक को साफ-सफाई को लेकर आवेदन देकर थक चुके हैं लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है. ऐसे में लोग अब आंदोलन पर उतारू हैं.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: मसौढ़ी में दिनदहाड़े 5 बच्चों को अगवा करने की कोशिश, दहशत में परिजन
एक तरफ नगर प्रशासक द्वारा साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है इसके बावजूद नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में बजबजाती नालियां और उसके दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. वार्ड नंबर एक तारेगना डीह में तकरीबन 1 साल से नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. गलियों के बीच में पानी का जल जमाव हो जाने से आने-जाने में तो परेशानी हो ही रही है. कई बार लोग गिरकर जख्मी भी हो गए हैं.
गली में नाली का पानी ऊपर आ चुका है जिसको लेकर लोगों के बीच परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लगातार नगर परिषद के प्रशासक से साफ-सफाई को लेकर गुहार लगा रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. स्थानीय पार्षद की माने तो लगातार साफ-सफाई की जा रही है लेकिन नाली निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव हो जा रहा है. नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में 1 साल से बजबजाती नालियों और जलजमाव के कारण दुर्गंध फैलने लगा है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. लगातार स्थानीय प्रशासन से इसकी साफ-सफाई को लेकर गुहार लगाया जा रहा है.
वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 1 में जलजमाव से लोगों को परेशानी है. ये हम भी मानते हैं लेकिन लगातार साफ-सफाई करवाया जा रहा है लेकिन नाली निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव हो जा रहा है. तारेगना डीह की रहने वाली राजकुमारी देवी ने कहा कि तकरीबन 1 साल से हम लोग नाली के पानी से परेशान हैं. नाली निकासी नहीं हो रहा है. जलजमाव से दुर्गंध फैलने लगा है. अब महामारी फैलने के खतरे से सब लोग डरे सहमे हैं.
'वार्ड नंबर 1 की शिकायत मिली है. सफाई कर्मचारियों को भेजकर वहां पर सफाई करवाया जा रहा है लेकिन नाली निकासी का डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. नगर परिषद भंग हो जाने की वजह से प्रक्रिया धीमी हो गई है, जल्द ही नाली निकासी की भी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.' - जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मसौढ़ी
ये भी पढ़ें- कूड़े में फेंके गए मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज, अधिवक्ता संघ ने जताया कड़ा विरोध
ये भी पढ़ें- पटना के मसौढ़ी में सैकड़ों परिवार पॉलीथिन टांग कर रहने को मजबूर, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP