पटना: T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच का मजा हर कोई ले रहा. रोचक मुकाबला इंडिया पाकिस्तान के बीच हो रहा. क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का भरपूर आनंद लेने के लिए सड़कों पर डिस्प्ले प्रोजेक्टर लगा कर मैच का लुफ्त उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक
सुबह से ही पटना में इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. लोग मंदिर में इंडिया की जीत को लेकर हवन-पूजा, अर्चना करते नजर आए. लोग सड़कों पर खड़ा होकर मैच का आनंद ले रहे. कहीं होटलों में बड़े-बड़े डिस्प्ले लगे हैं प्रोजेक्टर लगे हैं और लोग बैठकर इंडिया-पाकिस्तान मैच का आनंद ले रहे. यह कामना कर रहे हैं इंडिया जीते. लोग दिन भर के काम जल्द से जल्द समाप्त करके टीवी पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak T-20: 5 साल, 7 महीने और 5 दिन बाद आज महामुकाबले की घड़ी
राजधानी पटना में रविवार की शाम से लेकर रात रात तक सड़क बाजार गुलजार रहता है. चहल पहल रहती है लेकिन आज शाम से ही सड़क बाजार वीरान पड़ी हुई है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है क्योंकि आज क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा. लोगों को भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर के काफी बेसब्री से इंतजार रहता है.
बता दें कि राजधानी पटना के कई चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जहां पर राहगीर भी खड़े होकर के एक नजर जरूर इस मैच को देख रहे. अगर बात करें तो इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर के सिर्फ इंडिया पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी को निगाहें इस मैच पर नहीं रहती है बल्कि दुनिया की निगाहें इंडिया-पाकिस्तान के मैच के रहती है. इससे मैच का रोमांच काफी बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- Good Luck Team India: आर्टिस्ट ने टी-20 विश्व कप के लिए बनाई विश्व की सबसे बड़ी रंगोली