ETV Bharat / city

टूटी पुलिया से गुजर रहे लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 6:45 AM IST

पटना के धनरुआ में दो साल पहले बना पुलिया टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. लोगों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

खतरनाक पुलिया ने आवागमन कर रहे हैं लोग
खतरनाक पुलिया ने आवागमन कर रहे हैं लोग

पटना: राजधानी पटना से स्टे धनरूआ मुख्यालय ( Dhanrua Headquarters ) से 5 किलोमीटर दूर मझनपुरा में दरधा नदी ( Dardha River ) पर बना पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Culvert Completely Damaged) हो चुका है. यह इन दिनों जानलेवा बन गया है, कभी भी कोई बडी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिया से दस गांव के लोगों का आवागमन होता है.

ये भी पढ़ें- आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ITI में मिलेगा प्रशिक्षण, ट्रेनिंग में मिलेंगे 6 हजार रुपये

दरअसल, धनरूआ प्रखंड के मझनपुरा गांव मे दरधा नदी पर दो साल पहले बना पुलिया टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. लोगों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह पुलिया जानलेवा बन चुका है जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे रहा है. ग्रामीणों की माने तो बीते कुछ माह पहले आये बाढ़ के पानी से यह पुलिया टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है.

देखें वीडियोे

स्थानीय प्रशासन और जलसंसाधन विभाग को खबर दी गई है. अभी तक इस पुलिया की सुध लेने कोई नहीं आया है. तकरीबन दस गांव के लोगों का आवागमन इस पुलिया के जरिए होता है. गांव में जाने के लिए चारपहिया या दुपहिया वाहनों के लिए दस किलोमीटर दूर से दूसरे गांव से जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत, युवक घायल

पुलिया बन जाने से लोगों को अपने-अपने गांव, वीर हुलासचक, मझनपुरा, दुभारा, चकजुल्लाह चक आदी के लोगों को सहुलियत होगी. फिलहाल लोग क्षतिग्रस्त पुलिया से ही आवागमन कर रहे हैं जो खतरा से खाली नहीं है. जलसंसाधन और बाढ़ नियंत्रण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय सिंह से बात की गई.

'क्षतिग्रस्त पुलिया हमारे संज्ञान में है. बाढ़ में पुलिया के आस-पास की मिट्टी के कटाव के कारण असंतुलन से पुलिया का दीवार टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है. जल्द ही नये सिरे से पुलिया निर्माण कराया जायेगा.' : संजय सिंह, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जलसंसाधन और बाढ नियंत्रण

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी पीयूष कुमार, लंबे समय से थी तलाश

पटना: राजधानी पटना से स्टे धनरूआ मुख्यालय ( Dhanrua Headquarters ) से 5 किलोमीटर दूर मझनपुरा में दरधा नदी ( Dardha River ) पर बना पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Culvert Completely Damaged) हो चुका है. यह इन दिनों जानलेवा बन गया है, कभी भी कोई बडी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिया से दस गांव के लोगों का आवागमन होता है.

ये भी पढ़ें- आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ITI में मिलेगा प्रशिक्षण, ट्रेनिंग में मिलेंगे 6 हजार रुपये

दरअसल, धनरूआ प्रखंड के मझनपुरा गांव मे दरधा नदी पर दो साल पहले बना पुलिया टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. लोगों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह पुलिया जानलेवा बन चुका है जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे रहा है. ग्रामीणों की माने तो बीते कुछ माह पहले आये बाढ़ के पानी से यह पुलिया टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है.

देखें वीडियोे

स्थानीय प्रशासन और जलसंसाधन विभाग को खबर दी गई है. अभी तक इस पुलिया की सुध लेने कोई नहीं आया है. तकरीबन दस गांव के लोगों का आवागमन इस पुलिया के जरिए होता है. गांव में जाने के लिए चारपहिया या दुपहिया वाहनों के लिए दस किलोमीटर दूर से दूसरे गांव से जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत, युवक घायल

पुलिया बन जाने से लोगों को अपने-अपने गांव, वीर हुलासचक, मझनपुरा, दुभारा, चकजुल्लाह चक आदी के लोगों को सहुलियत होगी. फिलहाल लोग क्षतिग्रस्त पुलिया से ही आवागमन कर रहे हैं जो खतरा से खाली नहीं है. जलसंसाधन और बाढ़ नियंत्रण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय सिंह से बात की गई.

'क्षतिग्रस्त पुलिया हमारे संज्ञान में है. बाढ़ में पुलिया के आस-पास की मिट्टी के कटाव के कारण असंतुलन से पुलिया का दीवार टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है. जल्द ही नये सिरे से पुलिया निर्माण कराया जायेगा.' : संजय सिंह, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जलसंसाधन और बाढ नियंत्रण

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी पीयूष कुमार, लंबे समय से थी तलाश

Last Updated : Sep 29, 2021, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.