पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हत्या (murder in patna) का दौर खत्म ही नहीं हो रहा. पटना में अपराध (crime in patna) का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर शनिवार की देर शाम दो अपराधियों ने एक जन वितरण प्रणाली के विक्रेता (public distribution system vendor) की हत्या कर दी. घटना मसौढ़ी के पटना- गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार की है. बीर बजार स्थित अपने घर पर बैठे 55 वर्षीय अधेड़ जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता खुबल यादव को बाइक से आए दो बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर स्थिति में पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ेंः Murder In Patna : पटना में दोस्तों ने ही चाकू से गोदकर मार डाला
कैसे हुई घटनाः परिजनों ने बताया कि मसौढ़ी पटना- गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार में विक्रेता खुबल यादव शनिवार की रात खाना खा अपने मार्केट के पहले तल्ले की रेलिंग के पास बैठा था. तभी एक बाइक से दो युवक मार्केट के पास आकर रुके. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. इसी बीच एक युवक मार्केट के बाहर सीढ़ी से ऊपर चढ़ा . उस वक्त खुबल यादव को लगा कि कोई मार्केट वाला दुकानदार आया है. तभी वह युवक उनके पास पहुंच छाती में पिस्टल सटाकर एक गोली मार दी. इसके बाद वह वहीं गिर गये. गोली मारने के बाद बदमाश नीचे उतरकर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठ धनरूआ की ओर भाग निकला.
इलाज के दौरान हुई मौतः गोली की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे सड़क से जा रहे एक निजी वाहन को रोक उससे पटना भेजा. पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार के भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक खुबल यादव मूलरूप से थाना के जौदीचक जलालपुर का रहने वाला था. घटना के बाद से बीर बाजार में तनाव बना हुआ था और दर्जनों ग्रामीण बाजार में डटे हुए हैं. इधर पुलिस भी अपनी नजर वहां बना रखी है. फिलहाल मामला शांत है.
क्या है मामलाः आसपास के लोगों ने बताया कि विगत दो वर्षों से वह धनरूआ के बीर बाजार में एक मार्केट सह मकान बना लिया था और यही परिवार के साथ रहता था. इधर पुलिस जौदीचक जलालपुर गांव में छापामारी कर आधा दर्जन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पहले से गांव के कुछ लोगों से मृतक का विवाद चला आ रहा था . आशंका है कि उसी विवाद में हत्या हुई है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस उसके अलावा भी अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है.
''हत्या के पीछे मुख्य वजह क्या है इसकी जांच पड़ताल चल रही है. हमने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. जल्दी ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा'' -दीनानाथ सिंह, थानाध्यक्ष धनरूआ