ETV Bharat / city

CM नीतीश पर हमला मामला: SSP ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी जांच रिपोर्ट, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज - ईटीवी न्यूज

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमले की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद ही उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया था. गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के एडीजी बच्चू सिंह मीणा ने घटनास्थल का दौरा कर सभी पहलुओं की जांच की थी. अब यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Attack on CM Nitish Kumar
Attack on CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:27 PM IST

पटना: पिछले दिनों बख्तियारपुर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमले (Attack on CM Nitish Kumar) की जांच तेज कर दी गई है. बख्तियारपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर दिया था. इस मामले में उच्चाधिकारियों की टीम ने एक स्पॉट पर जाकर मुआयना किया. इसमें गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा (Special Branch IG Bacchu Singh Meena) शामिल थे. इन दोनों अधिकारियों ने स्पॉट का मुआयना किया था. उन्होंने हमले को लेकर सभी पहलुओं की जांच की थी.

ये भी पढ़ें: नालंदा दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का करेंगे भ्रमण

पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट: पुलिस मुख्यालय ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जांच रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया था. एसएसपी ने यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. अब इस घटना की अंतिम जांच होने के बाद समेकित रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की होगी. जांच के दौरान उस दिन के पूरे घटनाक्रम की जांच और तमाम बारीकियों पर भी विचार-विमर्श किया.

सुरक्षा में चूक की समीक्षा: साथ ही इस दौरान किस स्तर पर लापरवाही बरती गयी, इस बारे में भी विस्तार से छानबीन की गयी. विशेष शाखा के आईजी का स्पॉट पर जाकर मुआयना करने के पीछे मुख्य वजह सीएम की सुरक्षा में तैनात एसएसजी जवानों के स्तर से हुई सुरक्षा में हुई चूक की गहन समीक्षा करना था. यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि तीन लेयर के तैनात सुरक्षा घेरे में किस जवान के कारण इस तरह की चूक हुई.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल बोले- अभी तो नीतीश मुख्यमंत्री हैं लेकिन आगे क्या होगा, ये कौन जानता है?

हमले के बाद पुलिस मुख्यालय सतर्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय काफी सतर्क और अलर्ट है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. चिंता का विषय है कि तीन लेयर के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक युवक कैसे अंदर प्रवेश कर गया और सीएम के शरीर को छूने की कोशिश की. इस रिपोर्ट के बाद स्पेशल शाखा के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले घटना के तुरंत बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एसके सिंघल समेत अन्य अधिकारियों ने स्पॉट का मुआयना किया था.

बख्तियारपुर में नीतीश कुमार पर हमला: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अचानक उनको पीछे से आकर मुक्का मार दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके ऐसी घटना करने के पीछे का मकसद और पहचान करने में जुट गई. जिसके बाद पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटना से उसके परिवार वाले भी दुखी हैं. आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में है.

ये भी पढ़ें: Attack on CM Nitsh: CS चैतन्य प्रसाद और DGP ने घटनास्थल पर जाकर की जांच, पटना SSP को दिए निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पिछले दिनों बख्तियारपुर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमले (Attack on CM Nitish Kumar) की जांच तेज कर दी गई है. बख्तियारपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर दिया था. इस मामले में उच्चाधिकारियों की टीम ने एक स्पॉट पर जाकर मुआयना किया. इसमें गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा (Special Branch IG Bacchu Singh Meena) शामिल थे. इन दोनों अधिकारियों ने स्पॉट का मुआयना किया था. उन्होंने हमले को लेकर सभी पहलुओं की जांच की थी.

ये भी पढ़ें: नालंदा दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का करेंगे भ्रमण

पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट: पुलिस मुख्यालय ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जांच रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया था. एसएसपी ने यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. अब इस घटना की अंतिम जांच होने के बाद समेकित रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की होगी. जांच के दौरान उस दिन के पूरे घटनाक्रम की जांच और तमाम बारीकियों पर भी विचार-विमर्श किया.

सुरक्षा में चूक की समीक्षा: साथ ही इस दौरान किस स्तर पर लापरवाही बरती गयी, इस बारे में भी विस्तार से छानबीन की गयी. विशेष शाखा के आईजी का स्पॉट पर जाकर मुआयना करने के पीछे मुख्य वजह सीएम की सुरक्षा में तैनात एसएसजी जवानों के स्तर से हुई सुरक्षा में हुई चूक की गहन समीक्षा करना था. यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि तीन लेयर के तैनात सुरक्षा घेरे में किस जवान के कारण इस तरह की चूक हुई.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल बोले- अभी तो नीतीश मुख्यमंत्री हैं लेकिन आगे क्या होगा, ये कौन जानता है?

हमले के बाद पुलिस मुख्यालय सतर्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय काफी सतर्क और अलर्ट है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. चिंता का विषय है कि तीन लेयर के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक युवक कैसे अंदर प्रवेश कर गया और सीएम के शरीर को छूने की कोशिश की. इस रिपोर्ट के बाद स्पेशल शाखा के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले घटना के तुरंत बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एसके सिंघल समेत अन्य अधिकारियों ने स्पॉट का मुआयना किया था.

बख्तियारपुर में नीतीश कुमार पर हमला: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अचानक उनको पीछे से आकर मुक्का मार दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके ऐसी घटना करने के पीछे का मकसद और पहचान करने में जुट गई. जिसके बाद पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटना से उसके परिवार वाले भी दुखी हैं. आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में है.

ये भी पढ़ें: Attack on CM Nitsh: CS चैतन्य प्रसाद और DGP ने घटनास्थल पर जाकर की जांच, पटना SSP को दिए निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 6, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.