पटना: तख्त श्री पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह (Patna Sahib mukhya granthi Bhai Rajendra Singh) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. 13 जनवरी को वे अपने आवास पर खून से लथपथ अवस्था मे मिले थे. उनकी गर्दन में संदिग्ध अवस्था में कृपाण घुस गया था. आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए श्री गुरुगोविंद सिंह अस्पताल लाया गया था लेकिन उनकी स्थिति गम्भीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें चिकित्सकों ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित, राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर भी ब्रेक
तब से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. गत रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. ग्रन्थी भाई राजेन्द्र सिंह की मौत की पुष्टि चिकित्सकों एवं उनके परिजनों ने की है. वहीं, उनकी मौत से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना सहिब गुरुद्वारा में हड़कंप है. यह कृपाण ग्रन्थी राजेन्द्र सिंह को कैसे और क्यों लगी, यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इस मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा की मंथरा से तुलना की, कहा- सुपारी लेकर आए हैं सर्वनाश करने
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP