पटनाः पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बेऊर पुलिस ने नशीले पदार्थों के सौदागरों को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनके पास से पुलिस को 250 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है.
इसे भी पढ़ेंः गौरीचक थाने में शराब पार्टी करने वाले मुंशी पर शिकंजा, वीडियो के आधार पर FIR दर्ज
कार में मिला ब्राउन शुगर
जानकारी के अनुसार जिन लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है उनमें समीर सिन्हा, अंकित कुमार सिंह उर्फ बउआ, अभय कुमार और चिराग के नाम शामिल हैं. इनके पास से पुलिस को मिली स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता हा कि पुलिस को तस्करों के बारें में गुप्त सूचना मिली थी.
मिली सूचना के अधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई की और सिपारा में लगी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से चार सवार स्मगलरों को पकड़ा. लक्जरी कार की तलाशी के दौरान पुलिस को ढाई सौ पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है. जिसकी बाजार में कीमत एक लाख बताई जा रही है.
भोजपुर से ला रहे थे ब्राउन शुगर
बता दें कि पटना में एक पुड़िया 600 से लेकर 800 में बिकती है. बेउर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने अस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चारों गिरफ्तार स्मगलर पटना के यारपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि भोजपुर के गांगी गांव से ये लोग ब्राउन शुगर लेकर आ रहे थे.