ETV Bharat / city

VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव का पाथवे उद्घाटन के छठे दिन ही धंसा - etv news

पटना में मानसून की दस्तक के साथ ही मानसून की बारिश झामझम हो रही है. जिस बीच पटना के दीघा से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है. दीघा के पास जेपी गंगा पथ के पथवे धंस गया. इस गंगा पथ को 6 दिनों पहले ही लोगों के लिए चालू किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

गंगा पथ का पथवे धंसा
गंगा पथ का पथवे धंसा
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 9:28 PM IST

पटना: मानसून की पहली बारिश में ही सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथवे (PATNA JP Ganga Pathway ) का हाल बेहाल हो गया. जेपी गंगा पथवे का एक बड़े हिस्से की मिट्टी धंस गई. जिससे सड़क का हिस्सा कई फीट तक धंस गया. गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में पिछले शुक्रवार को ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जेपी गंगा पथ के फर्स्ट फेज का लोकार्पण किया था. लेकिन अब उसी की टूटने की तस्वीर सामने आ रही है. दीघा के पास जेपी गंगा पथवे का हिस्सा धंस गया. इससे इसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठने भी लगे हैं. इस हाईटेक पथ को लेकर लंब-लंबी बातें कही जा रही थीं. अभी मानसून के दस्तक के साथ बारिश शुरू ही हुई थी कि पथवे का हाल-बेहाल हो गया. अभी तो पूरी मानसून की बारिश बाकी ही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव पर स्टंट की रिल्स बना रहे बाइक सवारों ने स्कूटी को उड़ाया

मरीन ड्राइव की तरह राजधानी में बना है मरीन ड्राइव : इसकी नींव सीएम नीतीश ने मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर वर्ष 11 अक्टूबर 2013 को रखी थी. पिछले 9 साल में यह बनकर तैयार हुआ है, लेकिन अभी भी इसका दूसरा फेज बनना बाकी है. इस पर 3831 करोड़ रुपये खर्च किया गया लेकिन मात्र 6 दिनों में ही दिघा के पास पथवे धंस गया. इस उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश ने इसके निर्माण में लगे कर्मियों का सम्मानित भी किया था. वहीं उद्घटान के दो दिनों बाद ही पहली छुट्टी को इस देखने आये लोगों की इस पथ पर लंबी भीड़ लग गयी थी.

जेपी गंगा सेतु के पहले फेज का सीएम ने किया था उद्घाटन : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पटना गंगा ड्राइव वे परियोजना (Ganga Driveway Patna) के पहले फेज का सीएम नीतीश कुमार ने उद्धाटन (CM Nitish Kumar Inaugurated JP Ganga Path) किया था. इसे जेपी गंगा सेतु का नाम दिया गया है, जिसे क्वीन नेकलेस (Queens Necklace Patna) के नाम से भी जाना जाता है. इसके उद्घाटन के साथ ही पटना में लोग मुंबई मरीन ड्राइव (Marine Drive of Mumbai) का मजा ले रहे हैं. बता दें कि दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किलोमीटर है, जिसमें 6.5 किलोमीटर में 13 मीटर ऊंचाई तक बांध बनाकर निर्माण किया गया है. यह परिजना कुल 20 किलोमीटर का है, शेष हिस्सा 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, मानसून की पहली बारिश से सड़क का हिस्सा धंस जाने से लोग भी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस

ये भी पढ़ें- मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का आतंक, बाइक पर सवार तीन युवक हुए हादसे का शिकार

पटना: मानसून की पहली बारिश में ही सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथवे (PATNA JP Ganga Pathway ) का हाल बेहाल हो गया. जेपी गंगा पथवे का एक बड़े हिस्से की मिट्टी धंस गई. जिससे सड़क का हिस्सा कई फीट तक धंस गया. गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में पिछले शुक्रवार को ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जेपी गंगा पथ के फर्स्ट फेज का लोकार्पण किया था. लेकिन अब उसी की टूटने की तस्वीर सामने आ रही है. दीघा के पास जेपी गंगा पथवे का हिस्सा धंस गया. इससे इसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठने भी लगे हैं. इस हाईटेक पथ को लेकर लंब-लंबी बातें कही जा रही थीं. अभी मानसून के दस्तक के साथ बारिश शुरू ही हुई थी कि पथवे का हाल-बेहाल हो गया. अभी तो पूरी मानसून की बारिश बाकी ही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव पर स्टंट की रिल्स बना रहे बाइक सवारों ने स्कूटी को उड़ाया

मरीन ड्राइव की तरह राजधानी में बना है मरीन ड्राइव : इसकी नींव सीएम नीतीश ने मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर वर्ष 11 अक्टूबर 2013 को रखी थी. पिछले 9 साल में यह बनकर तैयार हुआ है, लेकिन अभी भी इसका दूसरा फेज बनना बाकी है. इस पर 3831 करोड़ रुपये खर्च किया गया लेकिन मात्र 6 दिनों में ही दिघा के पास पथवे धंस गया. इस उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश ने इसके निर्माण में लगे कर्मियों का सम्मानित भी किया था. वहीं उद्घटान के दो दिनों बाद ही पहली छुट्टी को इस देखने आये लोगों की इस पथ पर लंबी भीड़ लग गयी थी.

जेपी गंगा सेतु के पहले फेज का सीएम ने किया था उद्घाटन : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पटना गंगा ड्राइव वे परियोजना (Ganga Driveway Patna) के पहले फेज का सीएम नीतीश कुमार ने उद्धाटन (CM Nitish Kumar Inaugurated JP Ganga Path) किया था. इसे जेपी गंगा सेतु का नाम दिया गया है, जिसे क्वीन नेकलेस (Queens Necklace Patna) के नाम से भी जाना जाता है. इसके उद्घाटन के साथ ही पटना में लोग मुंबई मरीन ड्राइव (Marine Drive of Mumbai) का मजा ले रहे हैं. बता दें कि दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किलोमीटर है, जिसमें 6.5 किलोमीटर में 13 मीटर ऊंचाई तक बांध बनाकर निर्माण किया गया है. यह परिजना कुल 20 किलोमीटर का है, शेष हिस्सा 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, मानसून की पहली बारिश से सड़क का हिस्सा धंस जाने से लोग भी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस

ये भी पढ़ें- मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का आतंक, बाइक पर सवार तीन युवक हुए हादसे का शिकार

Last Updated : Jun 30, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.