ETV Bharat / city

बैंक खातों की डिटेल्स लीक होने की आशंका से पटना हाई कोर्ट के वकील परेशान

पटना हाई कोर्ट के वकील अपना बैंक डिटेल्स लीक होने की आशंका को लेकर परेशान हैं. वकीलों का कहना है कि उनके पास अनजान नंबरों से फोन काल्स आ रहे हैं. एक वकील ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पढ़ें पूरी खबर.

Patna High Court
Patna High Court
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:27 AM IST

पटना: पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) कैंपस स्थित एसबीआई ब्रांच (SBI Branch) से कथित तौर पर बैंक खातों की डिटेल्स लीक होने की आशंका से वकील परेशान हैं. पटना हाई कोर्ट के कई वकीलों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये शिकायत की है कि उन्हें अनजान नंबर से फोन कॉल आये हैं.

ये भी पढ़ें: 32 ADJ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव पद पर किया पदस्थापित, अधिसूचना जारी

पटना हाई कोर्ट कैम्पस स्थित एसबीआई शाखा (Patna High Court SBI Branch) में ऑनलाइन केवाईसी (Online KYC) कराने को कहा गया. उक्त फोन कॉल्स पर यह भी चेतावनी दी गयी कि अगर वकील फोन के जरिये केवाईसी की जानकारी (रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर व पैन नम्बर) नहीं देते है तो तत्काल प्रभाव से उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

वकीलों ने इसे साइबर क्राइम (Cyber Crime) बताते हुए प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता पतंजलि ऋषि ने इस मामलें में साइबर थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें: हो जाइये सावधान... बिहार में बढ़ रहा 'साइबर क्राइम', 6 सालों में 5 गुना बढ़े मामले

कई अधिवक्ताओं ने संदेह व्यक्त किया है कि यह काम बैंक कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है. गौरतलब है कि अधिकांश वकीलों को ऐसे फोन कॉल्स पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आये. उनमे से अधिकांश वकीलों का खाता हाई कोर्ट ब्रांच में तो कुछ वकीलों का खाता एसबीआई की अन्य शाखाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: काम की तलाश में पटना से बेंगलुरु निकले थे 2 युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बन गए 'साइबर अपराधी'

पटना: पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) कैंपस स्थित एसबीआई ब्रांच (SBI Branch) से कथित तौर पर बैंक खातों की डिटेल्स लीक होने की आशंका से वकील परेशान हैं. पटना हाई कोर्ट के कई वकीलों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये शिकायत की है कि उन्हें अनजान नंबर से फोन कॉल आये हैं.

ये भी पढ़ें: 32 ADJ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव पद पर किया पदस्थापित, अधिसूचना जारी

पटना हाई कोर्ट कैम्पस स्थित एसबीआई शाखा (Patna High Court SBI Branch) में ऑनलाइन केवाईसी (Online KYC) कराने को कहा गया. उक्त फोन कॉल्स पर यह भी चेतावनी दी गयी कि अगर वकील फोन के जरिये केवाईसी की जानकारी (रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर व पैन नम्बर) नहीं देते है तो तत्काल प्रभाव से उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

वकीलों ने इसे साइबर क्राइम (Cyber Crime) बताते हुए प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता पतंजलि ऋषि ने इस मामलें में साइबर थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें: हो जाइये सावधान... बिहार में बढ़ रहा 'साइबर क्राइम', 6 सालों में 5 गुना बढ़े मामले

कई अधिवक्ताओं ने संदेह व्यक्त किया है कि यह काम बैंक कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है. गौरतलब है कि अधिकांश वकीलों को ऐसे फोन कॉल्स पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आये. उनमे से अधिकांश वकीलों का खाता हाई कोर्ट ब्रांच में तो कुछ वकीलों का खाता एसबीआई की अन्य शाखाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: काम की तलाश में पटना से बेंगलुरु निकले थे 2 युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बन गए 'साइबर अपराधी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.