पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की तैयारियों को पटना जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है. पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) ने गुरुवार को राजधानी पटना के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर छठ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि सभी घाट पर्व के लिए तैयार लगभग पूरी है. किसी भी तरह की कोई परेशानी छठव्रतियों को नहीं होगी. इस पर फोकस किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- दीपावली पर फूलों का दाम छू रहा आसमान, 600 रुपये में बिक रही 20 पीस की लड़ी
ज्ञात हो कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मंत्रियों के साथ स्टीमर के रास्ते नासिरीगंज से कंगनघाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिये थे. इस पर जिला प्रशासन की टीम काम करा रही थी. छठ घाटों पर हो रहे काम को जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने पटना नगर निगम पदाधिकारियों के साथ मुआयना किया. इस दौरान डीएम को जहां भी कुछ कमी दिखी वहां तुरंत निगम के प्रशासक को व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया.
मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पटना ने बताया कि छठ पूजा को लेकर सभी गंगा घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है. शेष काम को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. वहीं डीएम ने ट्रैफिक प्लान को भी बदलने का आदेश दिया ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो. वहीं डीएम ने जिला प्रसाशन के सभी अधिकारियों को कहा कि गंगा घाट को पूजा घाट बनाने के काम में तेजी लायें, तैयारी में किसी भी तरह की कोई कमी हुई तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
इन्हें भी पढ़ें- JDU नेता का RJD पर तंज, लालू यादव आए थे विसर्जन करने खुदे हो गए स्वाहा