सुशांत सिंह आत्महत्या मामला: पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी जांच के लिए मुंबई रवाना - डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई रवाना हो गए हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जांच के लिए वे मुंबई जा रहे हैं.
पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई रवाना हुए हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वो इस मामले में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई जाकर ही बात करेंगे.
मुंबई पहुंच कर करेंगे बात- सिटी एसपी
इससे पहले इस मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि इस मामले की जांच होगी और हम इसकी तह तक हम जाएंगे. इसी कड़ी में सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई रवाना हुए हैं. विनय तिवारी ने ईटीवी भारत से कहा कि मुंबई जाने के बाद हम मामले के बारे में बताएंगे.
राज्य सरकार पर बढ़ रहा दबाव
इस पूरे मामले पर सभी की नजर बरकरार है. बिहार के विभिन्न दल और एक्टर के फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. राज्य सरकार पर काफी दबाव बढ़ रहा है और यही कारण है कि अब पटना के सीनियर पुलिस अधिकारी भी मुंबई के लिए कूच कर गए हैं.