पटना: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से 52 जोड़ी विमानों का परिचालन अन्य शहरों के लिए किया जा रहा है. पर्व त्योहार के कारण भारी संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से कोरोना जांच (Corona Test In Patna) और वैक्सीनेशन को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें- पर्व में घर आ रहे हैं तो साथ रखना होगा RTPCR निगेटिव रिपोर्ट - नीतीश कुमार
कोरोना को लेकर पटना एयरपोर्ट पर जांच हो रही है. जिन लोगों ने वैक्सीन का डबल डोज ले लिया है और डोज लिए हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, उन्हें किसी भी तरह के जांच से गुजरना नहीं पड़ता है. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले विमानों में जिस शहर से परिचालन किया जाता है, वहां ही कोविड जांच कर लिया जाता है.
यह भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी
कोलकाता से जो भी यात्री पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, उनकी पटना एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. जिला प्रशासन ने जांच की व्यवस्था एयरपोर्ट के अंदर ही कर रखा है. हैदराबाद से आ रहे राकेश कुमार का कहना है कि वहीं पर कोरोना जांच हुई थी. पटना एयरपोर्ट पर जांच से गुजरना नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ें- कोरोना जांच को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं पटना जंक्शन पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस भी गपबाजी में व्यस्त
वहीं अबू धाबी से आए यात्री मोहम्मद करीम का कहना है कि हमलोगों ने वहीं टीका लिया था. पासपोर्ट पर सब अंकित है और इसी आधार पर अपने देश आये हैं. कहीं भी कोई जांच नहीं किया गया.
"मैं अबू धाबी से आ रहा हूं. कोरोना जांच की व्यवस्था सभी जगह है, लेकिन जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं और 15 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है, उनका कोविड जांच नहीं हो रहा है."- मोहम्मद करीम, यात्री
कुल मिलाकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की जांच को लेकर पटना एयरपोर्ट सतर्क है. हर एक आने जाने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वैसे अभी भी कई ऐसे शहर हैं, जहां अगर यात्री जा रहे हैं तो उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट करवा कर जाना पड़ता है. लेकिन फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर कोलकाता से आ रहे यात्रियों का ही कोरोना जांच किया जा रहा है.
हालांकि एयरपोर्ट पहुंचने वाले अधिकांश यात्री पहले से ही वैक्सीनेटेड हैं, जिसके कारण उनको जांच से गुजरना नहीं पड़ रहा है. त्योहारों को देखते हुए बाहर से लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर की जा रही है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी बाहर से बिहार आ रहे हैं, प्रशासन सुनिश्चित करे कि उनको दोनों डोज पड़ चुका है.जांच के बाद ही लोगों को उनके घर जाने दिया जाए. इसे लेकर हर जगह जांच की व्यवस्था की गई है. पटना एयरपोर्ट पर भी काफी सतर्कता बरती जा रही है.