ETV Bharat / city

पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी, 12 घंटे होगा विमानों का परिचालन

पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आएगी और सुबह 9:30 बजे वापस जाएगी. जबकि आखिरी फ्लाइट एयर इंडिया की कोलकाता से रात 8:40 पर आएगी और रात 9:05 पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 3:58 PM IST

Patna
पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी

पटना: 1 दिसम्बर से पटना एयरपोर्ट पर सिर्फ 12 घंटे फ्लाइट का परिचालन होगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. आपको बता दें कि पहली फ्लाइट सुबह 9 बजे, जबकि आखिरी रात में 9:05 तक लैंड करेगी. नए शेड्यूल के अनुसार पटना से 42 विमानों का ही परिचालन होगा.

अभी 50 विमानों का परिचालन हो रहा था. विंटर शेड्यूल में गो एयर की 4 जोड़ी, इंडिगो की 3 जोड़ी और स्पाइस जेट की एक जोड़ी फ्लाइट शामिल नहीं है. इन सभी विमानों का परिचालन अभी सुबह 9 बजे से पहले और रात 9:05 के बाद हो रहा है. घने कोहरे की शुरुआत होते ही एक बार फिर से विमानों का टाइम टेबल बदल सकता है.

जानकारी देते संवाददाता

शेड्यूल से कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं
नए शेड्यूल में पहले की तरह पटना से देश के 10 शहरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, रांची, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और अमृतसर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. यानी नए शेड्यूल से कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. आपको बता दें कि पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आएगी और सुबह 9:30 बजे वापस जाएगी. जबकि आखिरी फ्लाइट एयर इंडिया की कोलकाता से रात 8:40 पर आएगी और रात 9:05 पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.

1 दिसंबर से होगा 17 विमानों का परिचालन
1 दिसंबर से पटना से दिल्ली के लिए 17 विमानों का परिचालन होंगा. अभी 22 विमानों ता परिचालन हो रहा है. पटना से कोलकाता के लिए 9 के बजाय सहायक 7 फ्लाईट ऑपरेट करेंगी. मुंबई के लिए अभी कुल 6 विमान हैं लेकिन 1 दिसंबर से पांच ही रहेंगे. हैदराबाद के फ्लाइट में कोई परिवर्तन नहीं है. चेन्नई के लिए फ्लाइट बढ़ा दी गई है. बेंगलुरु के लिए 5 के जगह चार और लखनऊ और रांची के लिए पहले की तरह दो दो विमान रहेंगे. अहमदाबाद और अमृतसर के लिए एक-एक विमान है. कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट पर अब 12 घंटे ही ऑपरेशन होंगे, लेकिन अगर हम देखें तो किसी भी शहर की कनेक्टिविटी पटना एयरपोर्ट से नहीं टूटेगी.

पटना: 1 दिसम्बर से पटना एयरपोर्ट पर सिर्फ 12 घंटे फ्लाइट का परिचालन होगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. आपको बता दें कि पहली फ्लाइट सुबह 9 बजे, जबकि आखिरी रात में 9:05 तक लैंड करेगी. नए शेड्यूल के अनुसार पटना से 42 विमानों का ही परिचालन होगा.

अभी 50 विमानों का परिचालन हो रहा था. विंटर शेड्यूल में गो एयर की 4 जोड़ी, इंडिगो की 3 जोड़ी और स्पाइस जेट की एक जोड़ी फ्लाइट शामिल नहीं है. इन सभी विमानों का परिचालन अभी सुबह 9 बजे से पहले और रात 9:05 के बाद हो रहा है. घने कोहरे की शुरुआत होते ही एक बार फिर से विमानों का टाइम टेबल बदल सकता है.

जानकारी देते संवाददाता

शेड्यूल से कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं
नए शेड्यूल में पहले की तरह पटना से देश के 10 शहरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, रांची, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और अमृतसर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. यानी नए शेड्यूल से कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. आपको बता दें कि पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आएगी और सुबह 9:30 बजे वापस जाएगी. जबकि आखिरी फ्लाइट एयर इंडिया की कोलकाता से रात 8:40 पर आएगी और रात 9:05 पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.

1 दिसंबर से होगा 17 विमानों का परिचालन
1 दिसंबर से पटना से दिल्ली के लिए 17 विमानों का परिचालन होंगा. अभी 22 विमानों ता परिचालन हो रहा है. पटना से कोलकाता के लिए 9 के बजाय सहायक 7 फ्लाईट ऑपरेट करेंगी. मुंबई के लिए अभी कुल 6 विमान हैं लेकिन 1 दिसंबर से पांच ही रहेंगे. हैदराबाद के फ्लाइट में कोई परिवर्तन नहीं है. चेन्नई के लिए फ्लाइट बढ़ा दी गई है. बेंगलुरु के लिए 5 के जगह चार और लखनऊ और रांची के लिए पहले की तरह दो दो विमान रहेंगे. अहमदाबाद और अमृतसर के लिए एक-एक विमान है. कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट पर अब 12 घंटे ही ऑपरेशन होंगे, लेकिन अगर हम देखें तो किसी भी शहर की कनेक्टिविटी पटना एयरपोर्ट से नहीं टूटेगी.

Intro:एंकर 1 दिसम्बर से पटना एयरपोर्ट पर सिर्फ 12 घंटे की फ्लाइट का ऑपरेशन होगा एयरपोर्ट प्रशासन नेम विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है आपको बता दें कि पहली फ्लाइट सुबह 9:00 बजे जबकि आखिरी रात में 9:05 तक लैंड करेगी नए शेड्यूल के अनुसार पटना से 42 विमानों का ही ऑपरेशन होगा अभी 50 विमान ऑपरेट हो रहे थे विंटर शेड्यूल में गो एयर की 4 जोड़ी इंडिगो की 3 जोड़ी और स्पाइस जेट की एक जोड़ी फ्लाइट शामिल नहीं है यह सभी विमान अभी सुबह 9:00 बजे से पहले और बजे के बाद हो रहे हैं घने कोहरे की शुरुआत होते ही एक बार फिर से विमानों का टाइम टेबल बदल सकता है


Body:नए शेड्यूल में पहले की ही तरह पटना से देश के 10 शहरों दिल्ली मुंबई कोलकाता रांची लखनऊ हैदराबाद अहमदाबाद बैंगलोर चेन्नई और अमृतसर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट हैयानी नए शेड्यूल से कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाली है आपको बता दें कि पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आएगी और सुबह 9:30 बजे वापस जाएगी जबकि आखिरी फ्लाइट एयर इंडिया की कोलकाता से रात 8:40 पर आएगी और रात 9:05 पर मुंबई के लिए उड़ेगी


Conclusion:1 दिसंबर से पटना से दिल्ली के लिए 17 विमान ही ऑपरेट होंगे अभी 22 ऑपरेट हो रहे हैं पटना से कोलकाता के लिए 9 के बजाय सहायक 7 फ्लाईट ऑपरेट्स करेंगी मुंबई के लिए अभी कुल 6 विमान है लेकिन 1 दिसंबर से पांच ही रहेंगे हैदराबाद के फ्लाइट में परिवर्तन नहीं है चेन्नई के लिए फ्लाइट बढ़ा दी गई है बेंगलुरु के लिए 5 के जगह चार और लखनऊ व रांची के लिए पहले की तरह दो दो विमान रहेंगे अहमदाबाद व अमृतसर के लिए एक एक विमान है कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट पर अब 12 घंटे ही ऑपरेशन होंगे लेकिन अगर हम देखें तो किसी भी शहर की कनेक्टिविटी पटना एयरपोर्ट से नहीं टूटेगी
Last Updated : Nov 29, 2019, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.