ETV Bharat / city

किसी को ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन, ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान - agneepath protest live

पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा (Silence Prevailed at Patna Junction) हुआ है. दरअसल बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. आंदलोनकारी ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं, कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना (Passengers Upset Due to Train Cancellation) पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा
पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:17 PM IST

पटना: बिहार में चार दिनों से जारी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Agneepath Scheme) के चलते रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. पूर्व मध्य रेलवे ने रविवार को भी सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. इसकी बानगी पटना जंक्शन पर देखने को मिल रही है. रेल यात्रियों से गुलजार रहने वाला पटना जंक्शन पर आज सनाटा पसरा हुआ है. प्लेटफार्म से लेकर टिकट काउंटर तक लोगों का मेला लगा रहता था. पर ट्रेन परिचालन प्रभावित होने के कारण टिकट काउंटर पर कुछ रेल यात्री टिकट कैंसिल कराते नजर आए.

ये भी पढे़ं- अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री परेशान, विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हजारों लोग

'जयपुर जाना था और ड्यूटी ज्वाइन करना था. लेकिन उपद्रवियों के आग लगाने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द हो गया है. जिसमें मेरा ट्रेन भी शामिल है, जिसका टिकट कंफर्म था. ऐसे में अब टिकट कैंसिल कराने आए हैं. ताकि पैसा वापस हो और दूसरे ट्रेन का टिकट लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसी में भी टिकट नहीं मिल रहा है.' - मनोज, रेल यात्री

'ड्यूटी ज्वाइन करने दिल्ली जाना था और टिकट कंफर्म था. मैं एक कंपनी में काम करता हूं, और ड्यूटी ज्वाइन करना जरूरी है. लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गया है. ऐसे में अपना टिकट कैंसिल कराने पहुंचे हुए हैं, ताकि जो टिकट में उनका पैसा गया है, वो वापस रिफंड हो जाए. अब टिकट काउंटर से वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. काउंटर पर कर्मचारी बता रहे हैं कि 2 दिन बाद स्थिति सामान्य होती है और अगला आदेश जो कुछ भी आता है, उसके अनुरूप काम किया जाएगा. सब कुछ सामान्य रहा तो काउंटर से वेटिंग टिकट दिया जाएगा. दिल्ली के लिए किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है.' - संजय, रेल यात्री

'अपनी बेटी को एडमिशन कराने के लिए पंजाब जाना था लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गया है और अब कोई टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में यह डर सता रहा है, क्या बेटी का एडमिशन कॉलेज में हो पाएगा या नहीं. बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित है और ट्रेन रद्द होने की वजह से परेशानी काफी बढ़ गई है.' - सुरेश, रेल यात्री

पटना जंक्शन पर छायी वीरानी: हर यात्री की अलग-अलग परेशानी है. किसी को काम करने दिल्ली जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन करवाने पंजाब जाना था, तो किसी को बीमारी के कारण बाहर जाना था. पर अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने यात्रियों के आवागमन पर ही आग लगा रखा है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से पहले ही आदेश जारी किया गया है, कि रेल यात्रियों के टिकट कैंसिलिंग चार्ज नहीं लगेगा. यानी कि जो भी रेल यात्रियों के ट्रेन रद्द हुए हैं, वो अपनी टिकट कैंसिल करा कर पूरा पैसा वापस ले सकते हैं. और इसी का नतीजा है कि रेल यात्री काउंटर पर पहुंचकर के अपने टिकट तो कैंसिल करा रहे हैं और आगे का भी रिजर्वेशन ढूंढ रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन (East Central Railway Administration) ने 20 जून तक पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली ट्रेनों पर सुबह 4:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक पूरी तरह से रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें- पटना: अब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरों की खैर नहीं, जीआरपी ने बनाया 15 सदस्य टीम

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर शो-पीस बनी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जानकारी के अभाव में इस्तेमाल नहीं कर रहे रेलयात्री

ये भी पढ़ें- पटना में मानव तस्कर गिरफ्तार, चंगुल से छुड़ाये गये 3 बच्चे, ले जा रहे थे कोयंबटूर

पटना: बिहार में चार दिनों से जारी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Agneepath Scheme) के चलते रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. पूर्व मध्य रेलवे ने रविवार को भी सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. इसकी बानगी पटना जंक्शन पर देखने को मिल रही है. रेल यात्रियों से गुलजार रहने वाला पटना जंक्शन पर आज सनाटा पसरा हुआ है. प्लेटफार्म से लेकर टिकट काउंटर तक लोगों का मेला लगा रहता था. पर ट्रेन परिचालन प्रभावित होने के कारण टिकट काउंटर पर कुछ रेल यात्री टिकट कैंसिल कराते नजर आए.

ये भी पढे़ं- अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री परेशान, विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हजारों लोग

'जयपुर जाना था और ड्यूटी ज्वाइन करना था. लेकिन उपद्रवियों के आग लगाने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द हो गया है. जिसमें मेरा ट्रेन भी शामिल है, जिसका टिकट कंफर्म था. ऐसे में अब टिकट कैंसिल कराने आए हैं. ताकि पैसा वापस हो और दूसरे ट्रेन का टिकट लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसी में भी टिकट नहीं मिल रहा है.' - मनोज, रेल यात्री

'ड्यूटी ज्वाइन करने दिल्ली जाना था और टिकट कंफर्म था. मैं एक कंपनी में काम करता हूं, और ड्यूटी ज्वाइन करना जरूरी है. लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गया है. ऐसे में अपना टिकट कैंसिल कराने पहुंचे हुए हैं, ताकि जो टिकट में उनका पैसा गया है, वो वापस रिफंड हो जाए. अब टिकट काउंटर से वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. काउंटर पर कर्मचारी बता रहे हैं कि 2 दिन बाद स्थिति सामान्य होती है और अगला आदेश जो कुछ भी आता है, उसके अनुरूप काम किया जाएगा. सब कुछ सामान्य रहा तो काउंटर से वेटिंग टिकट दिया जाएगा. दिल्ली के लिए किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है.' - संजय, रेल यात्री

'अपनी बेटी को एडमिशन कराने के लिए पंजाब जाना था लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गया है और अब कोई टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में यह डर सता रहा है, क्या बेटी का एडमिशन कॉलेज में हो पाएगा या नहीं. बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित है और ट्रेन रद्द होने की वजह से परेशानी काफी बढ़ गई है.' - सुरेश, रेल यात्री

पटना जंक्शन पर छायी वीरानी: हर यात्री की अलग-अलग परेशानी है. किसी को काम करने दिल्ली जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन करवाने पंजाब जाना था, तो किसी को बीमारी के कारण बाहर जाना था. पर अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने यात्रियों के आवागमन पर ही आग लगा रखा है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से पहले ही आदेश जारी किया गया है, कि रेल यात्रियों के टिकट कैंसिलिंग चार्ज नहीं लगेगा. यानी कि जो भी रेल यात्रियों के ट्रेन रद्द हुए हैं, वो अपनी टिकट कैंसिल करा कर पूरा पैसा वापस ले सकते हैं. और इसी का नतीजा है कि रेल यात्री काउंटर पर पहुंचकर के अपने टिकट तो कैंसिल करा रहे हैं और आगे का भी रिजर्वेशन ढूंढ रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन (East Central Railway Administration) ने 20 जून तक पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली ट्रेनों पर सुबह 4:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक पूरी तरह से रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें- पटना: अब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरों की खैर नहीं, जीआरपी ने बनाया 15 सदस्य टीम

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर शो-पीस बनी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जानकारी के अभाव में इस्तेमाल नहीं कर रहे रेलयात्री

ये भी पढ़ें- पटना में मानव तस्कर गिरफ्तार, चंगुल से छुड़ाये गये 3 बच्चे, ले जा रहे थे कोयंबटूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.