पटनाः पशुपालन मंत्री और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर कहा कि गिरिराज सिंह को मनाने की कोशिश की जा रही है. अगर वे नहीं मानते हैं तो बीच का रास्ता निकाला जाएगा.
हाजीपुर सीट के बारे में पशुपति पारस ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में जो फैसला होगा वह उम्मीदवार लड़ेगा. महागठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि यूपी की तरह महागठबंधन के सभी घटक दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और बिहार में महागठबंधन नहीं हो पाएगा.
'कछुआ चाल है महागठबंधन'
उपेंद्र कुशवाहा ने कल यह कहा था कि महागठबंधन कछुआ है और एनडीए खरगोश और जीत कछुए की ही होगी. इस पर पशुपति पारस ने कहा कि 23 मई को ही रिजल्ट भी आ जाएगा. उस दिन फैसला हो जाएगा कि महागठबंधन की जीत होगी या एनडीए की.