ETV Bharat / city

बिहार उपचुनाव: अर्धसैनिक बलों की 8 कंपनियों पर होगी शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इन दो सीटों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों के कंधों पर होगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

By Election in Bihar
By Election in Bihar
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:29 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election in Bihar) की तैयारियों में पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) जुट चुका है. आगामी 30 अक्टूबर को दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan By Election) और तारापुर (Tarapur By Election) में अर्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बिहार में होने वाले उपचुनाव में शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बिहार को अर्ध सैनिक बल की आठ कंपनियां मुहैया करवाई गई है.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान: JDU के गढ़ में अब तक नहीं जल पाया है RJD का लालेटन

इन 8 अर्ध सैनिक बलों में से पांच कंपनियां सीआरपीएफ की और तीन कंपनियां सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव के पूर्व की तैयारियों के लिए अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल इन दोनों क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश की नजर OBC-EBC वोट बैंक पर, जातीय जनगणना के बाद बड़ी घोषणाओं से जीतना चाहते हैं उपचुनाव

आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है. दरअसल बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव में अर्धसैनिक बल की कंपनियों को नहीं लगाया गया है, जबकि विधानसभा के उपचुनाव के लिए अर्धसैनिक बल की कंपनियों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव में बदल गया पूरा समीकरण.. NDA को छोड़ सभी दल दे रहे एक-दूसरे को टक्कर

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू विधायकों के देहांत के बाद खाली हुई है. इसी बीच पंचायत चुनाव भी हो रहा है. पंचायत चुनाव के बीच में ही इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया गया है. बिहार पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की कंपनियां चुनाव बूथों पर तैनात किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- JDU ने शुरू की बिहार उपचुनाव की तैयारी, जनसुनवाई कार्यक्रम 15 नवंबर तक स्थगित

चुनाव के पहले ही केंद्रीय बलों को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. दरअसल यह केंद्रीय अर्धसैनिक बल चुनाव के पूर्व के अभियान में पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार तारापुर विधानसभा क्षेत्र मुंगेर जिले में पड़ता है. नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते यहां अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

वहीं दरभंगा में पड़ने वाले कुशेश्वरस्थान में अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां मौजूद रहेंगी. एसएसबी के तीन कंपनियों को दरभंगा भेजा गया है तो वहीं सीआरपीएफ की कंपनियों को मुंगेर जिले में नक्सलियों से मुकाबले के लिए लगाया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अर्धसैनिक बल के अलावा बिहार पुलिस के भी जवान और भारी संख्या में अफसरों की तैनाती उपचुनाव में किया जाएगा.

पटना: बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election in Bihar) की तैयारियों में पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) जुट चुका है. आगामी 30 अक्टूबर को दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan By Election) और तारापुर (Tarapur By Election) में अर्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बिहार में होने वाले उपचुनाव में शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बिहार को अर्ध सैनिक बल की आठ कंपनियां मुहैया करवाई गई है.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान: JDU के गढ़ में अब तक नहीं जल पाया है RJD का लालेटन

इन 8 अर्ध सैनिक बलों में से पांच कंपनियां सीआरपीएफ की और तीन कंपनियां सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव के पूर्व की तैयारियों के लिए अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल इन दोनों क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश की नजर OBC-EBC वोट बैंक पर, जातीय जनगणना के बाद बड़ी घोषणाओं से जीतना चाहते हैं उपचुनाव

आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है. दरअसल बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव में अर्धसैनिक बल की कंपनियों को नहीं लगाया गया है, जबकि विधानसभा के उपचुनाव के लिए अर्धसैनिक बल की कंपनियों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव में बदल गया पूरा समीकरण.. NDA को छोड़ सभी दल दे रहे एक-दूसरे को टक्कर

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू विधायकों के देहांत के बाद खाली हुई है. इसी बीच पंचायत चुनाव भी हो रहा है. पंचायत चुनाव के बीच में ही इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया गया है. बिहार पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की कंपनियां चुनाव बूथों पर तैनात किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- JDU ने शुरू की बिहार उपचुनाव की तैयारी, जनसुनवाई कार्यक्रम 15 नवंबर तक स्थगित

चुनाव के पहले ही केंद्रीय बलों को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. दरअसल यह केंद्रीय अर्धसैनिक बल चुनाव के पूर्व के अभियान में पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार तारापुर विधानसभा क्षेत्र मुंगेर जिले में पड़ता है. नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते यहां अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

वहीं दरभंगा में पड़ने वाले कुशेश्वरस्थान में अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां मौजूद रहेंगी. एसएसबी के तीन कंपनियों को दरभंगा भेजा गया है तो वहीं सीआरपीएफ की कंपनियों को मुंगेर जिले में नक्सलियों से मुकाबले के लिए लगाया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अर्धसैनिक बल के अलावा बिहार पुलिस के भी जवान और भारी संख्या में अफसरों की तैनाती उपचुनाव में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.