ETV Bharat / city

राजधानी में बढ़ती वारदात पर पप्पू यादव का सरकार पर निशाना- 'अपराध की यूनिवर्सिटी बन गया है पटना' - Patna Crime News

पटना में (Crime in Patna) युवक की हत्या के पीड़ित परिजनों से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की (Pappu Yadav Met Victims Families of Murder in Patna)और दस हजार रुपया मुआवजा दिया. मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इनके सरकार में केवल अपराधियों को संरक्षण मिलता है.

मृतक युवक के परिजनों से पप्पू यादव ने की मुलाकात
मृतक युवक के परिजनों से पप्पू यादव ने की मुलाकात
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:30 PM IST

पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या (Youth Shot Dead in Patna) ने बाद रोते-बिलखते पीड़ित घरवालों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) ने मुलाकात की. गौरतलब है कि बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में दिन पूर्व युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. परिजनों से मिलने जाप पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके गांव परियावा पहुंचे. उन्होंने मृतक युवक पंकज साव की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की. और, इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने की बात भी कही. इसके अलावा मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान किए.

ये भी पढ़ें- अब आलू और प्याज भी बेचेगी बिहार पुलिस.. निर्देश जारी, जानें पूरा मामला

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने साथ ही हत्या के मामले को लेकर एसपी एवं थानाध्यक्ष से भी बात की और स्पीड ट्रायल के जरिए तीन महीने के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने को मांग की. पप्पू यादव ने मृतक की पत्नी एवं चचेरे भाई से मिलकर घटना पर रोष प्रकट किया. वहीं, इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एसपी से बात हुई है और हमने मांग किया है कि स्पीडी ट्रायल कर 3 महीने के अंदर फांसी की सजा हो साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल पार्टी की ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद किया गया है.

उन्होने मृतक के दोनों बेटियों के नाम 20-20 हजार रुपये खाता में डालने की बात एवं दोनों बेटियों की निशुल्क शिक्षा एवं शादी के समय आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजन को 20 लाख रुपया मुआवजा राशि की मांग की है. मृतक के चचेरे भाई एवं परिवार की सुरक्षा व्यवस्था एवं दोषी को अविलंब फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.

'पटना अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया है. प्रदेश एवं देश की राजनीतिक पार्टियां केवल शराब माफिया एवं अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देती है. शराबियों में डर, भय नहीं है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दे रहा हैं. किसी प्रकार का डर भय नहीं है. प्रशासन का एकबाल खत्म हो चुका है. इस दुख की घड़ी में मैं हमेशा परिवार के साथ खड़ा हूं और इस मामले को लेकर डीआईजी से भी बात किया हूं.' - पप्पू यादव, पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो



गौरतलब है कि राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दो दिन पूर्व में बिक्रम थाना के परियावा गांव में देर शाम पूर्व के विवाद को लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पंकज साव को शराब के नशे में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मर्डर के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए गांव से फरार हो गए थे. फिलहाल, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड मामले में छठी मौत, अस्पताल में भर्ती एक और शिक्षक ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें- आरा में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली, शादी समारोह से डांस कर लौट रही थी घर

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या (Youth Shot Dead in Patna) ने बाद रोते-बिलखते पीड़ित घरवालों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) ने मुलाकात की. गौरतलब है कि बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में दिन पूर्व युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. परिजनों से मिलने जाप पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके गांव परियावा पहुंचे. उन्होंने मृतक युवक पंकज साव की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की. और, इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने की बात भी कही. इसके अलावा मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान किए.

ये भी पढ़ें- अब आलू और प्याज भी बेचेगी बिहार पुलिस.. निर्देश जारी, जानें पूरा मामला

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने साथ ही हत्या के मामले को लेकर एसपी एवं थानाध्यक्ष से भी बात की और स्पीड ट्रायल के जरिए तीन महीने के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने को मांग की. पप्पू यादव ने मृतक की पत्नी एवं चचेरे भाई से मिलकर घटना पर रोष प्रकट किया. वहीं, इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एसपी से बात हुई है और हमने मांग किया है कि स्पीडी ट्रायल कर 3 महीने के अंदर फांसी की सजा हो साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल पार्टी की ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद किया गया है.

उन्होने मृतक के दोनों बेटियों के नाम 20-20 हजार रुपये खाता में डालने की बात एवं दोनों बेटियों की निशुल्क शिक्षा एवं शादी के समय आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजन को 20 लाख रुपया मुआवजा राशि की मांग की है. मृतक के चचेरे भाई एवं परिवार की सुरक्षा व्यवस्था एवं दोषी को अविलंब फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.

'पटना अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया है. प्रदेश एवं देश की राजनीतिक पार्टियां केवल शराब माफिया एवं अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देती है. शराबियों में डर, भय नहीं है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दे रहा हैं. किसी प्रकार का डर भय नहीं है. प्रशासन का एकबाल खत्म हो चुका है. इस दुख की घड़ी में मैं हमेशा परिवार के साथ खड़ा हूं और इस मामले को लेकर डीआईजी से भी बात किया हूं.' - पप्पू यादव, पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो



गौरतलब है कि राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दो दिन पूर्व में बिक्रम थाना के परियावा गांव में देर शाम पूर्व के विवाद को लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पंकज साव को शराब के नशे में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मर्डर के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए गांव से फरार हो गए थे. फिलहाल, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड मामले में छठी मौत, अस्पताल में भर्ती एक और शिक्षक ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें- आरा में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली, शादी समारोह से डांस कर लौट रही थी घर

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.