पटना: राजधानी पटना में महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन (Organizing Cultural Program in Mahaveer Cancer Institute) किया गया. फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित बच्चों को उत्साहित करने के लिए उमंग 2022 कार्यक्रम आयोजित (UMANG 2022 Program Organized in Patna) की गई. इस कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित बच्चे समेत, डॉक्टर शामिल हुए. प्रोग्राम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. मासूमों ने फिल्मी गानों पर डांस किया.
ये भी पढ़ें- पटना महावीर कैंसर संस्थान का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया
कैंसर पीड़ित बच्चों ने जमकर किया डांस: गौरतलब है कि महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाता है. कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो इलाज से ठीक हो गए हैं और अपने घर पर रह रहे हैं. उन्हें भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया था, ताकि कैंसर पीड़ित बच्चे उत्साहित हो सकें. मासूम ये जान सकें कि कैंसर ठीक हो सकता है. इस मौके पर अस्पताल के कई डॉक्टर मौजूद थे. बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर यह बात बताई कि सिगरेट और तंबाकू आपके ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार को प्रभावित कर सकता है.
'इस प्रोग्राम का मकसद यह था कि हमलोग लोगों को समझा सकें कि कैंसर ठीक हो सकता है. ये बीमारी दूसरे डिजीज की तरह ही है जो ठीक हो सकती है. कई बच्चे कैंसर से ठीक हो चुके हैं. कई बच्चों का इलाज चल रहा है. इनको भी बोलने और हंसने का मन करता है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि इस बीमारी को लेकर मनहूसियत फैलाई जाए. डिप्रेशन में चले जाएं. इसी सब से अवेर करने के लिए ये प्रोग्राम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम हर साल आयोजित की जाती है.' - डॉ मनीषा सिंह, चिकित्सा निदेशक
ये भी पढ़ें- पटना के डॉक्टरों का कमाल: कैंसर मरीज का 60 फीसदी लीवर काटकर डॉक्टरों ने बचाई जान
ये भी पढ़ें- पटना में डॉक्टरों ने कैंसर पीड़ित महिला का किया सफल ऑपरेशन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP