पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अस्पताल रोड (Hospital Road) में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर बसे आशियाने (Shelters) को कार्यपालक पदाधिकारी ने हटाने का निर्देश दिया है. ऐसे में लोग परेशान और चिंतित हो चुके हैं. इतने सारे परिवार को लेकर अब कहां जाएंगे, बीते 45 सालों से सड़क के किनारे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर लोग बसे हुए थे.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: विकास से महरूम है धनरुआ-विजयपुरा पंचायत, वोट की चोट से सिखायेंगे सबक
ऐसे में लोगों ने नगर प्रशासन से लोगों ने गुहार लगाई है कि बरसात का मौसम है, हम सभी अपने-अपने बच्चों के साथ कहां जाएंगे, कहीं कोई ठिकाना नहीं है. दरअसल, नगर परिषद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे परिवारों को नोटिस दिया गया है कि 7 दिनों के अंदर सभी वहां की जमीन अतिक्रमण मुक्त करें.
यहां रह रहे लोगों की मानें तो पिछले 45 साल से पूरा परिवार यहीं पर गुजर-बसर करते आ रहे हैं. ऐसे में अचानक 7 दिनों के अंदर बेघर होने की बारी आ गई है. अपने पूरे परिवार के साथ लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि जाएं तो कहां जाएं.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
बताते चलें कि मसौढ़ी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में अस्पताल रोड के रंजीत कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवारों के खिलाफ परिवाद डाला था. जिसके आलोक में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है.
तकरीबन 25 परिवार यहां पर रहते हैं और लगभग 45 सालों से अपना जीवन गुजर-बसर करते आए हैं. लोग लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि छोटे-छोटे बच्चों के साथ लेकर कहां जाएंगे, मसौढ़ी में कहीं कोई जगह नहीं है. महादलित परिवार को हटाने के मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि यह नोटिस हमारे द्वारा दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शौचालय घोटाला: बिना निर्माण के 6 लाख का भुगतान, जांच के बाद FIR
ये भी पढ़ें- पटना में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, जवानों ने जान बचाते हुए 2 अपराधियों को दबोचा
'किसी व्यक्ति ने लोक शिकायत निवारण में परिवाद डाला था उसी के आलोक में नगर परिषद द्वारा नोटिस दिया गया है. हालांकि इन सबों को बसाने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन देने के लिए कहा गया है.' : जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
ये भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी मसौढ़ी, कट्टा लहराते हुए भागे अपराधी
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग और वज्रगृह स्थल का चयन हुआ फाइनल