पटना: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर पक्ष और विपक्ष एकसाथ नजर आ रहा है. सत्तापक्ष जदयू के नेता अशोक चौधरी और विपक्षी दल कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण का समर्थन किया.
जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में जदयू
जनसंख्या को लेकर जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि जनसंख्या देश का एक बड़ा मुद्दा है. इसपर सभी राजनीतिक दल और समाजसेवी संस्थाओं को सोचने की जरूरत है. जनसंख्या नियंत्रण पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए.
जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में कांग्रेस
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस भी एक ही स्वर बोल रहा है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का कहना है कि देश की जनसंख्या बहुत तेज गति से बढ़ रही है. यदि इसपर नियंत्रण नहीं हो पाया, तो जमीनी स्तर पर विकास कभी भी देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि चीन की तरह भारत को भी जनसंख्या नियंत्रण करना होगा.
यह भी पढ़ें- मोहन भागवत की तस्वीर संग नया भारतीय संविधान बुकलेट वायरल, संघ ने दर्ज कराया केस
क्या कहा था मोहन भागवत ने?
दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के एजेंडे को लेकर मुरादाबाद में चल रहे 5 दिवसीय कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देशभर में आंदोलन करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे हमेशा दो बच्चों वाले कानून के समर्थन में रहे हैं. सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे जनसंख्या पर लगाम लग सके.