पटनाः द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (Urban Learning Internship Program) से पटना स्मार्ट सिटी मिशन में 50ग्रेजुएट युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका (Opportunity For Graduate Internship In Patna Smart City) मिलेगा. चयनित इंटर्न को इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह ₹15000 स्टाइपेंड दिया जाएगा. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर, बीटेक स्ट्रीम, अकाउंटेंट, आईटी, लॉ, मास कम्युनिकेशन, ह्यूमन रिसोर्स, वीडियो प्रोडक्शन, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन फील्ड में इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगा गया है.
"सरकार की स्किल डेवलपमेंट की योजना है. टयूलिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इसका मकसद है कि जो कॉलेज के ग्रेजुएट पास करने वाले छात्र हैं , उनको इंडस्ट्री एक्सपोजर मिले और सरकार की कंपनी में काम करने का अनुभव भी मिले. ऐसा इसलिए कि जब वह जॉब के मार्केट में जाएं तो वह पूरी तरह से तैयार रहें. उनके पास अनुभव हो कि उन्हें किस प्रकार से काम करना है और उनके काम का स्कोप क्या होगा. युवा जान सकें कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार का कार्य करने की आवश्यकता होती है."-हर्षिता, जनसंपर्क अधिकारी, पटना स्मार्ट सिटी
AICTE इंटर्नशिप पोर्टल पर करना होगा आवेदनः इंटर्नशिप के इच्छुक उम्मीदवार AICTE इंटर्नशिप पोर्टल या लिंक http://internship.aicte-india.org पर जाकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. पटना स्मार्ट सिटी मिशन की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता (Harshita PRO Patna Smart City Mission ) ने बताया कि देश के सभी स्मार्ट सिटी में ट्यूलिप प्रोग्राम है. द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम. इस प्रोग्राम के तहत ग्रेजुएट युवाओं को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है. यह इंटर्नशिप युवाओं को 1 साल तक के लिए दी जा सकती है.
1 साल तक मिल सकता है इंटर्नशिप का मौकाः जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह इंटर्नशिप 3 महीने की अवधि के लिए है लेकिन युवाओं के परफॉर्मेंस के आधार पर इस अवधि को 1 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. पटना स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से विभिन्न फील्ड में ग्रेजुएट युवाओं से आवेदन मंगाए गए हैं. कम से कम 50 युवाओं को एक बार में इंटर्नशिप कराया जाएगा. इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले युवा यदि स्मार्ट सिटी के इंटरव्यू को क्वालीफाई कर जाते हैं तो इंटर्नशिप के लिए छात्रों की संख्या और बढ़ भी सकती है और जिस भी संबंधित विभाग में रिक्तियां होंगी वहां उन्हें इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा.
पढ़ें- क्राइम और ट्रैफिक की पटना में होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, ICCC भवन का 4 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे CM